भाजपा नेता और बॉलीवुड के इस पॉपुलर सूफी गायक पर टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी का हुआ निधन

सूफी सिंगर हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का 62 साल की उम्र में निधन हो गया. रेशम पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं. उनके निधन से उनके दोस्त और परिवार वाले काफी दुखी है. उनके निधन पर कई नेताओं ने भी दुख जताया है.

By Divya Keshri | April 3, 2025 9:51 AM
feature

फिल्म इंडस्ट्री से एक बहुत बुरी खबर सुनने में आ रही है. भाजपा नेता और मशहूर सूफी सिंगर हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर अब इस दुनिया में नहीं रहीं. रेशम कौर 62 साल की थीं और उनका बुधवार को निधन हो गया. वह काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं और उनका इलाज जालंधर के एक अस्पताल में चल रहा था. रेशम अपने पीछे दो बेटों युवराज हंस और नवराज हंस को छोड़ गई हैं.

सिंगर हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन

सिंगर हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर के निधन की खबर उनके भाई परमजीत सिंह ने दी. उनका अंतिम संस्कार सफीपुर गांव में गुरुवार यानी आज किया जाएगा. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने उनके निधन पर दुख जताते हुए एक्स पर लिखा, पार्टी के मेरी साथी एवं पूर्व लोकसभा सांसद श्री हंसराज हंस जी के धर्मपत्नी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिजनों को यह गहन दुःख सहने करने की शक्ति प्रदान करें.केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और शिरोमणि अकाली दल के नेता दलजीत सिंह चीमा ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया.

हंस राज हंस ने कई गानों को अपनी आवाज दी

हंस राज हंस का जन्म सफीपुर गांव में 9 अप्रैल 1962 को हुआ था. वह बचपन से ही संगीत इंड्रस्टी में अपना करियर बनाना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने संगीत निर्देशक चरणजीत आहूजा से शिक्षा ली. हंस राज हंस ने कई पंजाबी लोक भक्ति और सूफी सॉन्ग्स को अपनी आवाज दी. इसके अलावा वह कई पंजाबी पॉप एल्बम में भी गा चुके हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने रेशम कौर से लव मैरिज किया था और उनके दो बेटे हैं.

यह भी पढ़ें-  Raid 2 Update: स्त्री 2′ की इस एक्ट्रेस की हुई अजय देवगन की ‘रेड 2’में एंट्री, यो यो हनी सिंह लगाएंगे जबरदस्त तड़का, डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version