Bobby Deol ने फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मेरी जिंदगी बदल…

Bobby Deol ने पीटीआई के साथ बातचीत में ‘आश्रम’ से 'एनिमल' तक में खलनायक की भूमिका निभाने पर बात की कि कैसे इन किरदारों ने उनकी किस्मत बदल दी है. साथ ही उन्होंने अपने लार्ड बॉबी फिनोमेना पर भी बात की.

By Sheetal Choubey | April 28, 2025 1:21 PM
an image

Bobby Deol: बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल पिछले कुछ सालों से अपने नकारात्मक भूमिका को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. वेब सीरीज ‘आश्रम’ में बाबा निराला और एनिमल में ‘अबरार’ के किरदार ने उन्हें बॉबी से लॉर्ड बॉबी बना दिया है. इन फिल्मों के अलावा एक्टर कंगूवा, लव हॉस्टल जैसी फिल्मों में भी विलेन का किरदार निभाते दिखे हैं, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस बीच अभिनेता ने पीटीआई के साथ अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्मों में निगेटिव रोल से इंडस्ट्री में एक बार फिर दमदार कमबैक करने पर बात की है. साथ ही उन्होंने अपनी इस नई पहचान का क्रेडिट आश्रम के निर्देशक प्रकाश झा को दिया है.

बॉबी देओल: ‘मेरी जिंदगी बदल दी…’

बॉबी देओल ने विलेन की भूमिका निभाने पर कहा, “इसने मेरी जिंदगी बदल दी, लोगों ने मुझे एक अलग रोशनी में देखा. लोग कहते हैं, ‘ओह, बॉबी देओल नकारात्मक भूमिका निभा सकता है, या बॉबी देओल ऐसा या वैसा हो सकता है.’ उस समय मेरे जीवन में, कोई भी इस पर विश्वास करने को तैयार नहीं था कि मैं ऐसा कर सकता हूं, सिवाय प्रकाशजी के. लेकिन अब फिर से, मुझे कई बार टाइपकास्ट किया जा रहा है. मैं इस छवि से भी मुक्त होने की कोशिश कर रहा हूं.”

एक्टर ने आगे कहा, “मैं जिन किरदारों को निभा रहा हूं, वे मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर हैं. शुरुआत में, मुझे इसके बारे में संकोच हुआ क्योंकि इन भूमिकाओं में प्रवेश करने का मतलब था कि मुझे खुद को धकेलना और वास्तव में मेहनत करनी थी. दूसरों की प्रतिक्रिया के बारे में हमेशा थोड़ी हिचक होती है. लेकिन जब प्रतिक्रिया सकारात्मक होती है, तो यह अच्छा लगता है. हर इंसान चाहता है कि उसे कहा जाए कि वह जो करता है, उसमें वह अच्छा है. और जब आप मेहनत करते हैं और उसके बदले में इतना प्यार पाते हैं, तो यह अद्भुत अनुभव होता है.”

लॉर्ड बॉबी फिनोमेना पर बोले बॉबी देओल

बॉबी देओल ने लॉर्ड बॉबी फिनोमेना के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘लोग मुझे वो प्यार देते हैं. और मुझे यह बहुत प्यारा लगता है कि वे मुझे लॉर्ड कहते हैं. लेकिन यह सब बहुत ही ट्रोलिंग तरीके से शुरू हुआ. और फिर यह बहुत सकारात्मक हो गया.” वह आगे बोले, ‘मैं अपने करियर में उतार-चढ़ाव से गुजरा हूं. और एक समय ऐसा था जब लोग मेरा मजाक उड़ाते थे. लेकिन फिर उन्होंने मेरी मेहनत की सराहना करना शुरू कर दिया और अब लोग सच में मेरी भलाई चाहते हैं.”

यह भी पढ़े: Raid 2 Advance Booking: दूसरे दिन ‘रेड 2’ की एडवांस बुकिंग में तगड़ा इजाफा, कमाई ने डंका बजा दिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version