Bobby Deol: ‘फिल्म इंडस्ट्री बहुत बनावटी…’, बड़े भाई की ‘जाट’ फ्लॉप होते बॉबी देओल ये क्या बोल गए?

Bobby Deol: सनी देओल की 'जाट' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने की कगार पर चल पड़ी है. इस बीच उनके छोटे भाई बॉबी देओल ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसके मुताबिक उनके पिता धर्मेंद्र ने कभी उन्हें स्टारकिड्स पार्टी में नहीं जाने दिया क्योंकि उनका कहना था कि फिल्म इंडस्ट्री बहुत बनावटी है.

By Sheetal Choubey | April 17, 2025 11:57 AM
an image

Bobby Deol: बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा हैं. एक्टर्स ने कई सुपरहिट फिल्में भी दी हैं. हाल ही में उनके बड़े बेटे सनी देओल की ‘जाट’ दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इस एक्शन ड्रामा का निर्देशन साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने किया. 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म का 8 दिनों में ही बंटाधार होते नजर आ रहा है. अब फिल्म के फ्लॉप होने के बीच सनी देओल के छोटे भाई बॉबी ने एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र ने कभी भी उन्हें स्टारकिड्स की पार्टी में नहीं जाने दिया क्योंकि उनका मानना था कि इंडस्ट्री बहुत बनावटी है.

क्यों स्टारकिड्स की पार्टी में नहीं जाने देते थे धर्मेंद्र?

इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कहा, ‘जब भी स्टारकिड की बर्थडे पार्टी होती थी तो पापा हमें नहीं जाने देते थे. मेरा तो बहुत मन करता था जाने का. लेकिन उन्होंने हमेशा हमें पार्टी में जाने से रोका.’ एक्टर ने आगे इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा, ‘मैं सच में ऐसी पार्टी में जाना चाहता था. मैं तो ज्यादा नहीं सोचता था. मगर पापा ने हमें कभी फिल्म इंडस्ट्री में घुलने मिलने नहीं दिया. क्योंकि फिल्म इंडस्ट्री बहुत बनावटी है.’

एनिमल एक्टर ने आगे बताया, ‘वह चाहते थे कि हमें बनावटीपन से दूर रखा जाए. ऐसे में वह हमेशा हमको किसी भी पार्टी में जाने से रोक देते थे. धीरे धीरे ये आदत बन गई और हम ज्यादा पार्टी में शरीक नहीं होते.’

कैसा है देओल परिहार का माहौल?

बॉबी देओल ने अपने परिवार के माहौल के बारे में बताया कि उनके परिवार का माहौल बिल्कुल भी फिल्मी नहीं है. उन्होंने कहा, “हम कभी फिल्म इंडस्ट्री से खास इंप्रेस नहीं हुए. मैंने बस ये देखा कि लोगों ने मेरे पापा को बहुत प्यार दिया. चाहे मैं सेट पर जाऊं या घर के बाहर लोगों की भीड़ देखूं, हर बार मैं हैरान रह जाता था.”

बॉबी देओल का वर्कफ्रंट

बॉबी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्दी ही तेलुगू फिल्म ‘हरवीरा मल्लू पार्ट 1’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में पवन कल्याण भी लीड रोल में हैं. तो वहीं, नोरा फतेही और नरगिस फाखरी जैसे कलाकार भी शामिल हैं. इसके अलावा वह आलिया भट्ट और शरवरी वाघ स्टारर ‘अल्फा’ में भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे.

यह भी पढ़े: Jaat Worldwide Box Office Collection: ‘जाट’ दुनियाभर में हिट हुई या फ्लॉप ? जानें 7वें दिन का कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version