Saroj Khan and Madhuri Hit songs : सरोज खान- माधुरी दीक्षित की हिट रही है जोड़ी, ये हैं उनके सुपरहिट गाने
Madhuri Dixit and Saroj Khan Hit songs : मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया है. सांस लेन में शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार देर रात 1.52 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. चार दशक से अधिक के करियर में सरोज खान को 2 हजार से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ करने का श्रेय जाता है. उन्होंने श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट सहित बॉलीवुड के कई कलाकारों को कोरियोग्राफ किया था. लेकिन उनकी जोड़ी माधुरी दीक्षित के साथ खूब जमती थी. माधुरी संग सरोज खान की केमिस्ट्री शानदार थी. माधुरी दीक्षित के कई हिट गानों को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है. 'धक-धक' से लेकर 'तबाह हो गए' तक माधुरी के कई ऐसे गाने हैं, जिनके लिए सरोज खान को हमेशा याद किया जाता रहेगा. तो चलिए आपको बताते है सरोज खान औऱ माधुरी के हिट गाने...
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2020 9:33 AM
Madhuri Dixit and Saroj Khan Hit songs : मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन हो गया है. सांस लेन में शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां शुक्रवार देर रात 1.52 बजे कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हो गई. चार दशक से अधिक के करियर में सरोज खान को 2 हजार से अधिक गीतों को कोरियोग्राफ करने का श्रेय जाता है. उन्होंने श्रीदेवी, माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट सहित बॉलीवुड के कई कलाकारों को कोरियोग्राफ किया था. लेकिन उनकी जोड़ी माधुरी दीक्षित के साथ खूब जमती थी. माधुरी संग सरोज खान की केमिस्ट्री शानदार थी. माधुरी दीक्षित के कई हिट गानों को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है. ‘धक-धक’ से लेकर ‘तबाह हो गए’ तक माधुरी के कई ऐसे गाने हैं, जिनके लिए सरोज खान को हमेशा याद किया जाता रहेगा. तो चलिए आपको बताते है सरोज खान औऱ माधुरी के हिट गाने…