Border 2: अहान शेट्टी ने फिल्म के सेट से शेयर की अनसीन फोटो, वरुण धवण के साथ यूं दिया पोज

Border 2: बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वॉर ड्रामा साल 2026 में गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी. अहान शेट्टी ने अब फिल्म की एक बीटीएस फोटो शेयर की. जिसमें वरुण धवण दिखाई दिए.

By Ashish Lata | July 24, 2025 3:41 PM
an image

Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, वरुण धवण, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के सेट से अक्सर फोटोज और वीडियोज वायरल होते हैं. जिसे देखकर फैंस सुपरएक्साइटेड हो जाते हैं. अब अहान ने एक बार फिर बॉर्डर 2 की एक बिहाइंड द सीन (बीटीएस) तस्वीर शेयर कर नेटिजन्स के बीच उत्साह बढ़ा दिया है. अहान ने अपने सह-कलाकार वरुण धवन के साथ फोटो शेयर की. बॉर्डर 2, साल 1997 की युद्ध ड्रामा बॉर्डर का सीक्वल है. यह अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होगी.

अहान शेट्टी ने शेयर किया बीटीएस फोटो

अहान शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बॉर्डर 2 के सेट से वरुण धवन संग एक तसवीर शेयर की. जिसके कैप्शन में उन्होने लिखा, ”भाई.” फिलहाल, टीम अगले शेड्यूल के लिए पंजाब में है. शूटिंग जोर-शोर से चल रही है. दिलजीत दोसांझ भी फिल्म का हिस्सा हैं और अक्सर बीटीएस वीडियो और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

बॉर्डर 2 ने पूणे शेड्यूल पूरा किया

इससे पहले, वरुण धवन ने अनाउंस किया था कि उन्होंने अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के पुणे शेड्यूल को पूरा कर लिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें पुणे में अपने एनडीए शेड्यूल के पूरा होने की घोषणा की गई थी. वीडियो में, वरुण अपने सह-कलाकार अहान शेट्टी के साथ चाय और बिस्कुट खाते हुए दिखाई दिए थे. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “#बॉर्डर2 चाय और बिस्किट, एनडीए में मेरा काम पूरा हो गया और हमने बिस्किट के साथ जश्न मनाया.” वॉर ड्रामा को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है. सीक्वल भारतीय सैनिकों की वीरता को दिखाता है.

यह भी पढ़ें- War 2 का हिस्सा नहीं बनने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर टाइगर श्रॉफ सीक्वल का हिस्सा होते तो मैं…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version