Border 2: सनी देओल की फिल्म से दिलजीत दोसांझ आउट, ये पंजाबी सिंगर कर सकता है रिप्लेस, जानें नाम

Border 2: दिलजीत दोसांझ जबसे विवादों का हिस्सा बने हैं, तब से सनी देओल की वॉर ड्रामा बॉर्डर 2 पर संकट के बादल छा गए हैं, क्योंकि पूरी टीम इन-दिनों पूणे में शूटिंग कर रही है. FWICE लगातार उन्हें हटाने की मांग कर रही है. अब रिपोर्ट्स की मानें तो दिलजीत का पत्ता कट चुका है और उनकी जगह इस पंजाबी सिंगर को लिए जाने की चर्चा तेज हो गई है.

By Ashish Lata | June 29, 2025 11:40 AM
an image

Border 2: फेमस सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ अपनी अपकमिंग फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर को कास्ट करने के लिए आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. हर कोई उन्हें भला बुरा कह रहा है. यहां तक कि उनकी अपकमिंग फिल्मों को भी बैन करने की मांग की जा रही है. फिलहाल वह सनी देओल संग बॉर्डर 2 पर काम कर रहे हैं. एफडब्ल्यूआईसीई लगातार उन्हें वॉर ड्रामा से हटाने और मूवी की शूटिंग रोकने की बात कर रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अफवाहें उड़ रही हैं कि लोकप्रिय पंजाबी गायक-अभिनेता एमी विर्क फिल्म में उनकी जगह ले सकते हैं.

बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का कटा पत्ता

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो, “दिलजीत ने अभी तक बॉर्डर 2 में केवल 3-4 सीन ही फिल्माए हैं. निर्माता उन्हें बदलने पर विचार कर रहे हैं, क्योंकि अभी भी उन हिस्सों को बिना किसी परेशानी के फिर से शूट करना काफी जल्दी है. टीम सीधे तौर पर स्थिति को संभाल रही है और आंतरिक चर्चा के दौरान एमी विर्क का नाम सामने आया है.” प्रोडक्शन से जुड़े सूत्र ने पोर्टल को बताया कि एमी विर्क अब इस पद के लिए सबसे बड़े दावेदार के रूप में उभरे हैं. हालांकि, फिल्म की निर्माता निधि दत्ता ने इसपर चुप्पी साधी हुई है.

FWICE ने सनी देओल को लिखा था पत्र

बॉर्डर 2 के मुख्य अभिनेता सनी देओल को लिखे अपने पत्र में, FWICE ने कहा, “बॉर्डर, गदर और इंडियन जैसी प्रतिष्ठित फिल्मों में बहादुर सैनिकों और राष्ट्रीय नायकों के आपके चित्रण ने न केवल मनोरंजन किया है बल्कि पीढ़ियों को गहराई से प्रेरित किया है. यह पत्र इस प्रकाश में है कि हम बॉर्डर 2 में दिलजीत दोसांझ के साथ आपके जुड़ाव के बारे में अपनी गंभीर चिंता व्यक्त करते हैं. दोसांझ की हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर को कास्ट करने की पसंद ने हमारे इंडस्ट्री और व्यापक राष्ट्रीय समुदाय की भावनाओं को गहराई से आहत किया है.

यह भी पढ़ें- Kannappa: विष्णु मांचू ने कन्नप्पा की सफलता पर जताई खुशी, बोले- जबरदस्त प्यार को सुनकर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version