Border 2 से दिलजीत दोसांझ ने शेयर किया वीडियो, वरुण-अहान संग बाकी स्टार्स के साथ मस्ती करते आए नजर
Border 2 से दिलजीत दोसांझ को बाहर किए जाने की अफवाहों के बीच वरुण धवन और अहान शेट्टी संग एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है. इसमें वह ब्रेक के टाइम कॉफी बनाते नजर आ रहे हैं.
By Sheetal Choubey | July 10, 2025 7:44 AM
Border 2: दिलजीत दोसांझ, जो हाल ही में पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर विवादों में रहे थे, अब अपनी अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर कई अफवाहें थीं कि उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया गया है. मगर दिलजीत ने हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ के सेट से वीडियो शेयर कर इन अफवाहों को विराम दे दिया है. वीडियो में वह फिल्म की स्टार कास्ट के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. आइए बताते हैं इसमें क्या कुछ खास है.
सेट से सामने आया दिलजीत का मस्ती भरा वीडियो
बुधवार को दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे ‘बॉर्डर 2’ के सेट पर नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के बीच शूटिंग हो रही है और दिलजीत शूटिंग से ब्रेक लेकर कॉफी बनाते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में उनके साथ अहान शेट्टी, वरुण धवन, बोनी कपूर और मोना सिंह जैसे कलाकार नजर आते हैं. इस वीडियो के साथ दिलजीत ने लिखा, “बस एक और दिन भाई!”, जो इस बात का इशारा है कि वह पूरी तरह फिल्म का हिस्सा हैं.
‘बॉर्डर 2’ के बारे में…
‘बॉर्डर 2’ 1997 की आइकोनिक वॉर फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसकी कहानी पहले भाग के जैसे 1971 के भारत-पाक युद्ध की कहानी पर आधारित है. इस नई फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और इसमें दमदार कास्ट देखने को मिलेगी. इनमें सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और मोना सिंह जैसे कलाकार हैं.