Border 2 में सनी देओल के साथ काम करने पर परमवीर चीमा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- यह किसी भी एक्टर के लिए…
Border 2: क्या आपको साल 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर याद हैं? अब बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 आ रहा है, जिसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, परमवीर चीमा नजर आएंगे. अब परमवीर ने सनी के साथ काम करने को लेकर बात की.
By Divya Keshri | April 4, 2025 8:17 AM
Border 2: साल 1997 की ब्लॉकबस्टर बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. बॉर्डर में लीड रोल निभाने वाले सनी देओल ने एक बार फिर से इस फिल्म में दर्शकों को नजर आएंगे. 1997 में जेपी दत्ता की ओर से बनाई गई बॉर्डर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध को दिखाया गया था. इसमें सनी के अलावा सुनील शेट्टी, अक्षय खन्ना, पूजा भट्ट, राखी जैसे कलाकारों ने काम किया था. जबकि बॉर्डर 2 में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, परमवीर चीमा, सनी के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे.
बॉर्डर 2 में सनी देओल संग काम करने को लेकर क्या बोले परमवीर चीमा
परमवीर चीमा ने कई शोज में काम किया हैं, जिसमें सपने बनाम हर कोई, चमक शामिल है. एक्टर इन दिनों चमक 2 को लेकर चर्चा में है. एएनआई से बातचीत करते हुए परमवीर ने कहा, ”सनी पाजी (सनी देओल) के साथ स्क्रीन शेयर करना एक एक्टर के लिए सपना है. पहली बार आप सब मुझे एक्शन रोल में देखेंगे. ” वहीं, अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर एक्टर ने बताया कि “मैं आनंद एल राय के साथ उनके प्रोजक्ट पर काम कर रहा हूं. इसके अलावा एक पंजाबी फिल्म कर रहा हूं.”
बॉर्डर 2 अगले साल होगी रिलीज
बॉर्डर 2 अनुराग सिंह की ओर से निर्देशित है, जिसमें इस बार सुनील शेट्टी की जगह उनके बेटे अहान शेट्टी नजर आएंगे. बॉर्डर 2 इस साल नहीं बल्कि अगले साल 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इन दिनों सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म जाट को लेकर सुर्खियों में है. जाट के रिलीज में सिर्फ 6 दिन बचे हुए हैं. फिल्म में सनी के सामने रणदीप हुड्डा दिखेंगे, जो उन्हें कड़ी टक्कर देते नजर आएंगे.