Border 2: वरुण धवन संग काम करने पर अहान शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- एक बड़ा भाई…

Border 2 के सेट पर वरुण धवन संग काम करने पर अहान शेट्टी इमोशनल हुए. उन्होंने अमृतसर में शूट के आखिरी दिन का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लंबा-चौड़ा नोट लिखा.

By Sheetal Choubey | July 29, 2025 1:57 PM
an image

Border 2: सनी देओल स्टारर ‘बॉर्डर 2’ बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है, जो 2026 में 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में सनी पाजी के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी, और दिलजीत दोसांझ जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे.

अब हाल ही में अहान शेट्टी ने अमृतसर शेड्यूल की शूटिंग पूरी की और अपने अनुभव को सोशल मीडिया के जरिए फैंस से साझा किया. उन्होंने शूटिंग के दौरान वरुण धवन के साथ बिताए पलों को याद करते हुए लिखा कि वरुण ने उन्हें सेट पर “बड़े भाई” जैसा अपनापन और मार्गदर्शन दिया. आइए बताते हैं उन्होंने और कुछ कहा.

“ये सफर मेरे लिए कितना मायने…”

अहान ने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, “अमृतसर में काम पूरा हुआ और ये वरुण धवन के साथ मेरा शूटिंग का आखिरी दिन था. ये सफर मेरे लिए कितना मायने रखता है, इसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं, क्योंकि ये काम से कहीं बढ़कर है. ये आगे बढ़ने, सीखने, हंसी और ढेर सारी यादों के बारे हैं, जिन्हें मैं जिंदगीभर अपने साथ रखूंगा.”

“वह हमारे सबसे बड़े सितारों में से एक…”

वरुण संग बॉर्डर 2 के सेट पर काम करने को लेकर वरुण ने कहा, “सेट पर पहले दिन से ही, वीडी (वरुण धवन) ने मुझे घर जैसा महसूस कराया. कोई अहंकार नहीं, कोई दिखावा नहीं, बस शुद्ध गर्मजोशी. उन्होंने मेरा मार्गदर्शन किया, बिना पूछे मेरा हालचाल पूछा और मुझे उस तरह से सहारा दिया जैसा सिर्फ एक बड़ा भाई ही दे सकता है. ऐसा करने के लिए किसी सच्चे और उदार व्यक्ति की जरूरत होती है और वह वास्तव में ऐसे ही हैं. वह हमारे सबसे बड़े सितारों में से एक हैं, लेकिन कैमरों, लाइट्स और स्टारडम से परे, उनकी दयालुता, विनम्रता और उनका दिल ही उन्हें सबसे अलग बनाता है.”

अहान ने आगे कहा, “मैंने उनके साथ रहकर बहुत कुछ सीखा है. यह देखना कि वह कैसे खुद को संभालते हैं, लोगों के साथ कैसा व्यवहार करते हैं, यह उन्हें सबसे अलग बनाता है. इस अनुभव ने मुझे बदल दिया है और इसका एक बड़ा हिस्सा उनकी वजह से है. इसके लिए शुक्रिया कहना भी कम है. शुक्रिया भाई. यह मेरे पास रहेगा.”

यह भी पढ़े: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 की वापसी से खुश नहीं टीवी की ‘अनुपमा’? एकता कपूर ने खुद तोड़ी चुप्पी, कहा- रुपाली बहुत बड़ी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version