Border 2: सुनील शेट्टी ने बेटे अहान के बॉर्डर 2 में दिलजीत संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- चाहता हूं बड़ा स्टार बने

Border 2: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. सुनील शेट्टी ने अपने बेटे का इतने बड़े स्टार्स के साथ काम करने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी.

By Divya Keshri | January 3, 2025 9:19 AM
an image

Border 2: जेपी दत्ता की 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर आपको याद होगी. अब बॉर्डर 2 आ रही है और इसमें सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे स्टार्स काम कर कर रहे हैं. 24 दिसंबर 2024 को मेकर्स ने अपडेट दिया था कि फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है. इसके साथ ही खुलासा हो गया था कि मूवी अगले साल यानी 2026 में 23 जनवरी को रिलीज होगी. इस बीच सुनील शेट्टी ने खुशी जताई है कि उसके बेटे अहान वरुण, दिलजीत औस सनी देओल जैसे स्टार्स के साथ काम करेंगे.

‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ के साथ काम दिखेगा अहान शेट्टी

दरअसल, सुनील शेट्टी अमृतसर में स्वर्ण मंदिर गए और इस दौरान मीडिया से बातचीत में एक्टर ने अपने बेटे अहान शेट्टी को लेकर बात की. सुनील ने कहा, ”मैं खुश हूं क्योंकि दिलजीत के साथ अहान को भी मौका मिल रहा है फिल्म बॉर्डर 2 में काम करने का. तो बेटा काम कर रहा है तो मुझे बहुत खुशी है. और वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाना जाता है तो आशीर्वाद मेरा उसके साथ हमेशा है. मेरी विश है वह और बड़ा स्टार बन जाए.”

अहान शेट्टी ने शेयर किया था ये वीडियो

महीनों पहले अहाम शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया था, जिसमें बॉर्डर 2 के मेकर्स ने टीम में उनका वेलकम किया था. इसके साथ अहान ने कैप्शन में लिखा था कि, बॉर्डर एक फिल्म से कहीं अधिक है – यह एक विरासत है, एक भावना है, और एक सपना सच हुआ है. एक्टर ने आगे लिखा था, बॉर्डर के साथ मेरी यात्रा 29 साल पहले शुरू हुई. मैं ओपी दत्ता की कहानियां सुनते हुए बड़ा हुआ. बॉर्डर 2 का हिस्सा होने बहुत बड़ी बात है. अहान ने अपने पिता सुनील शेट्टी को इस पोस्ट में थैंक्यू कहा था. उन्होंने पोस्ट के आखिरी में लिखा था, आपके लिए, पापा- मैं जो कुछ भी हूं, वह आपकी वजह से हूं और मैं उस विरासत का सम्मान करने की पूरी कोशिश करूंगी जिसे बनाने के लिए आपने इतनी मेहनत की है.

यह भी पढ़ें Border 2: सनी देओल की फिल्म के सेट से पहली तसवीर आई सामने, बड़े-बड़े टैंकर देख फैंस बोले- बवाल होने…

यह भी पढ़ेंRamayana: गदर 2 के बाद रामायण में अहम भूमिका निभाएंगे सनी देओल, बोले- फिल्म विश्वास दिलाएगी कि…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version