Border 2: सनी देओल की फिल्म से सामने आए अहान के लुक को देख भावुक हुए पापा सुनील शेट्टी, बोले- बिलकुल अपने पिता…

Border 2: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' से हाल ही में सेना की वर्दी पहने अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक सामने आया, जिसपर उनके पिता ने दिल छू लेने वाला कमेंट किया है.

By Sheetal Choubey | July 8, 2025 1:16 PM
an image

Border 2: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी अब बड़े पर्दे पर अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं. वह सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आने वाले हैं, जो 1997 की सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का दूसरा भाग है.

हाल ही में अहान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास फोटो पोस्ट की, जिसमें वो और उनके पिता सुनील शेट्टी सेना की वर्दी में नजर आ रहे हैं. अब इसपर सुनील शेट्टी का रिएक्शन सामने आया है. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.

बाप-बेटे नहीं बल्कि जुड़वां भाई

बॉर्डर 2 से सामने आए अहान शेट्टी के फोटो को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे बाप-बेटे नहीं बल्कि जुड़वां भाई हों. इस पोस्ट के साथ अहान ने लिखा, “हर बेटा कहीं न कहीं अपने बाप जैसा बनना चाहता है.” अब अपने बेटे की इस पोस्ट पर सुनील शेट्टी ने भी प्यार भरी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कमेंट करते हुए लिखा, “चिप ऑफ द ओल्ड सोल यानी बिलकुल पिता जैसा.”

फैंस ने भी जमकर तारीफ की कि अहान सेना की वर्दी में सुनील शेट्टी की कॉपी लगते हैं.

‘बॉर्डर 2’ की कहानी

फिल्म बॉर्डर 2 भी पहले भाग की तरह 1971 के भारत-पाक युद्ध की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

‘बॉर्डर 2’ अगले साल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि यह न सिर्फ देशभक्ति से भरपूर है, बल्कि इसमें नई और पुरानी पीढ़ी का दमदार मेल भी देखने को मिलेगा.

बता दें कि अहान ने हाल ही में वरुण धवन के साथ एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है.

यह भी पढ़े: Ramayana: रणबीर कपूर की फिल्म में राजा दशरथ बने अरुण गोविल के होने से फूटा टीवी की ‘सीता’ का गुस्सा, बोलीं- मेरी समझ के बाहर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version