Border 2 करने के लिए अहान को निशाना बनाने पर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- धज्जियां उड़ा दूंगा

Border 2: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी फिल्म बॉर्डर 2 में आने वाले हैं. इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे. इस बीच सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके खिलाफ नेगेटिविटी फैलाई गई. उन्होंने कहा कि बॉर्डर 2 करने पर भी कुछ लोग अहान पर सवाल खड़े कर रहे थे.

By Divya Keshri | May 22, 2025 8:04 AM
an image

Border 2: सुनील शेट्टी लगातार हेरा फेरी 3 को लेकर सुर्खियों बटोर रहे हैं. इसके अलावा वह फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर भी चर्चा में है. इस फिल्म का हिस्सा एक्टर नहीं है, लेकिन उनके बेटे अहान शेट्टी काम कर रहे हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उन्हें बहुत गर्व है कि अहान फिल्म का हिस्सा है. अब उनका एक और इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे अहान को बिना मतलब टारगेट किया जाता है. यहां तक की बॉर्डर 2 करने पर भी कुछ लोग अहान पर सवाल खड़े कर रहे थे. इसपर एक्टर ने रिएक्ट किया है.

सुनील शेट्टी बोले- अहान शेट्टी के खिलाफ नेगेटिविटी…

सुनील शेट्टी ने बताया कि कैसे उनके बेटे अहान शेट्टी के खिलाफ नेगेटिविटी फैलाई गई और उसके खिलाफ नेगेटिव पेड आर्टिकल्स पब्लिश किए गए. जूम संग एक इंटरव्यू में इस बात पर एक्टर ने कहा कि मैंने अहान को सिर्फ एक बात कही कि इसके आगे फिल्में करो नहीं करो, ये फिल्म में जान लगा देना. क्योंकि ये फिल्म आपको हमेशा जिंदा रखेगी, ये आपके पिता को सालों तक जिंदा रखेंगे. 26 जनवरी और 15 अगस्त को हमें देखेंगे ही देखेंगे.

जिनकी धज्जियां उड़ानी है उड़ा दूंगा…

सुनील शेट्टी ने आगे कहा कि अहान ने इस फिल्म के लिए बहुत कुछ को जाने दिया. बहुत सारी चीजें उसके हाथ से निकल गई ईगो के चक्कर में. उसे फिल्मों से हटाया दिया और बाग में उसे ब्लेम किया गया. अफवाह फैलाई गई कि वह महंगे बॉडीगार्ड्स के साथ आते हैं, पेड़ आर्टिकल्स पब्लिश किए गए. आज तक मैंने बात नहीं की है, पहली बार बोल रहा हूं. स्टोरीज बनाए गई कि अहान बॉर्डर करना चाहते हैं और लोग चाहते थे कि उनकी फिल्में बनें. यह सब हेरफेर किया गया था. अगर ये चीजें बढ़ तो मैं एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस करूंगा और सबको एक्सपोज कर दूंगा. जिनकी धज्जियां उड़ानी है उड़ा दूंगा.

यह भी पढ़ें OTT Releases This Week: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, वीकेंड बिंज की कर लें तैयारी, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version