Border 2: फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसमें सनी देओल, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार नजर आएंगे. सनी ने बताया था कि फिल्म का तीसरा शेड्यूल पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शुरू हो चुका है. इस बीच वरुण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वरुण, अहान और एक क्रू मेंबर के साथ दिख रहे हैं. वरुण वीडियो में कहते हैं, “दोस्तों, हम अभी पुणे में हैं और हम खो गए हैं. इस वजह से अहान और मैं इस मेट्रो में सवार होकर अपने होटल जाने की कोशिश कर रहे हैं. यह एक पागलपन भरी रात रही. अगर हम जल्दी ही अपने होटल पहुंच जाते हैं तो हम आपको बता देंगे.” इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि एक पागलपन भरे रोमांच पर.
संबंधित खबर
और खबरें