Border 2: सनी देओल के 2 को-स्टार पुणे की सड़कों पर हुए गुम, कहा- एक पागलपन भरी…

Border 2: बॉर्डर 2 की शूटिंग जोरों पर है, जिसमें सनी देओल, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ नजर आएंगे. वरुण धवन ने इंस्टा स्टोरी में बताया कि वह और अहान पुणे शहर में है और रास्ता भटक गए. वरुण ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

By Divya Keshri | June 22, 2025 9:38 AM
an image

Border 2: फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और इसमें सनी देओल, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ जैसे कलाकार नजर आएंगे. सनी ने बताया था कि फिल्म का तीसरा शेड्यूल पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में शुरू हो चुका है. इस बीच वरुण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वरुण, अहान और एक क्रू मेंबर के साथ दिख रहे हैं. वरुण वीडियो में कहते हैं, “दोस्तों, हम अभी पुणे में हैं और हम खो गए हैं. इस वजह से अहान और मैं इस मेट्रो में सवार होकर अपने होटल जाने की कोशिश कर रहे हैं. यह एक पागलपन भरी रात रही. अगर हम जल्दी ही अपने होटल पहुंच जाते हैं तो हम आपको बता देंगे.” इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि एक पागलपन भरे रोमांच पर.

साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर का सीक्वल बॉर्डर 2 है, जिसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना, सुदेश बेरी, पुनीत इस्सर, राखी, पूजा भट्ट जैसे स्टार्स ने काम किया हैं. बॉर्डर 2 में सनी के अलावा सारे स्टार कास्ट नये हैं. फिल्म अगले साल 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें–  कुश सिन्हा ने बहन सोनाक्षी की शादी में शामिल ना होने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, जहीर इकबाल संग रिश्ते पर कहा- सब कुछ…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version