Border 2: सनी देओल का ‘बॉर्डर 2’ से फौजी फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस बोले- गदर 2 जैसी ही ब्लॉकबस्टर…

Border 2: सनी देओल, वरुण धवण और दिलजीत दोसांझ स्टारर बॉर्डर 2, साल 2026 में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म को लेकर फैंस सुपरएक्साइटेड हैं. अब सनी देओल ने वॉर ड्रामा की शूटिंग ऑफिशियल तौर पर खत्म कर ली और फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया.

By Ashish Lata | July 12, 2025 11:51 AM
an image

Border 2: मल्टी-स्टारर बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सेट से बीटीएस वीडियो और तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती है, जिसे देखकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ जाती है. इसी बीच, सनी देओल ने 1997 की प्रतिष्ठित युद्ध ड्रामा के सीक्वल की शूटिंग ऑफिशियल तौर पर पूरी कर ली है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक दमदार फर्स्ट लुक शेयर किया.

बॉर्डर 2 का फर्स्ट लुक सनी देओल ने किया शेयर

सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म से अपना लुक शेयर किया. इसके कैप्शन में लिखा, “मिशन पूरा हुआ! फौजी, अलविदा! #बॉर्डर2 की मेरी शूटिंग पूरी हुई. जय हिंद!” फैंस इस तसवीर को देखकर खुश हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”फाइनली ब्लॉकबस्टर की शूटिंग पूरी हो गई.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्या लग रहे हैं सनी पाजी… गदर 2 जैसा ही धमाल फिर से मचेगा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस महान कृति का इंतजार है.”

वरुण धवण ने शेयर किया वीडियो

इससे पहले, वरुण धवन ने घोषणा की थी कि उन्होंने अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के पुणे शेड्यूल को पूरा कर लिया है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें पुणे में अपने एनडीए शेड्यूल के पूरा होने की घोषणा की. वरुण अपने सह-कलाकार अहान शेट्टी के साथ चाय और बिस्कुट खाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “#बॉर्डर2 चाय और बिस्किट, एनडीए में मेरा काम पूरा हो गया और हमने बिस्किट के साथ जश्न मनाया.”

बॉर्डर 2 के बारे में

बॉर्डर 2 का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता ने किया है. इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जे.पी. दत्ता की जे.पी. फिल्म्स के सहयोग से प्रस्तुत किया है. यह सीक्वल भारतीय सैनिकों की वीरता और अदम्य साहस को सम्मानित करने की विरासत को आगे बढ़ाता है और दर्शकों को देशभक्ति, साहस और बलिदान के एक शानदार सफर पर ले जाता है.

यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2: अजय देगवन की फिल्म में ये 12 स्टार्स लगाएंगे एंटरेटनमेंट का तड़का, जानें नाम और रोल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version