Border 2: सनी देओल की बॉर्डर 2 की रुकेगी शूटिंग, दिलजीत दोसांझ बने कारण, कहां फंसा मामला

Border 2: सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवण स्टारर बॉर्डर 2 इन-दिनों ट्रेंड में है. स्टारकास्ट पूणे में फिलहाल शूट कर रहे हैं. हालांकि दिलजीत के विवादों के बीच अब एफडब्ल्यूआईसीई शूटिंग रोकने की बात कही है.

By Ashish Lata | June 27, 2025 6:51 PM
an image

Border 2: दिलजीत दोसांझ की मुश्किले कम होने का नाम नहीं ले रही. जहां बीते दिनों खबरें आई कि एक्टर को सनी देओल की बॉर्डर 2 से निकाला जाएगा. अब फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को एक नया पत्र लिखकर उनसे बॉर्डर 2 की शूटिंग की अनुमति वापस लेने को कहा है. फिल्म की शूटिंग फिलहाल पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में चल रही है, जिसमें वरुण धवण, सनी देओल और दिलजीत शूट कर रहे हैं.

बॉर्डर की 2 शूटिंग रोकने के लिए एफडब्ल्यूआईसीई ने लिखा पत्र

एफडब्ल्यूआईसीई ने मंत्रियों को लिखे पत्र में कहा, “हम आपको पुणे में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परिसर में ‘बॉर्डर 2’ की प्रोडक्शन टीम को कथित तौर पर दी गई शूटिंग की अनुमति के बारे में गहरी चिंता के साथ लिख रहे हैं.” पत्र में आगे कहा गया, “आपके ध्यान में यह लाना महत्वपूर्ण है कि बॉर्डर 2 में अभिनेता दिलजीत दोसांझ हैं, जिनका FWICE की ओर से ऑफिशियल तौर पर बहिष्कार किया गया है, क्योंकि वे ऐसे व्यक्तियों और सामग्री के साथ जुड़े हैं, जिन्होंने भारतीय भावनाओं का घोर अपमान किया है.”

दिलजीत दोसाझ को बाहिष्कार कर रहे हैं FWICE

इस संबंध में, FWICE ने केंद्रीय मंत्रियों से बॉर्डर 2 की शूटिंग की अनुमति वापस लेने के लिए कहा ताकि “यह सुनिश्चित किया जा सके कि संवेदनशील रक्षा प्रतिष्ठानों की अखंडता से समझौता न हो या वैध सार्वजनिक आक्रोश का सामना करने वाले व्यक्तियों से जुड़ा न हो.” इससे पहले, FWICE ने बॉर्डर 2 के निर्माताओं को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें फिल्म में दिलजीत दोसांझ की कास्टिंग पर निराशा व्यक्त की गई थी.

यह भी पढ़ें- Kannappa: विष्णु मांचू ने कन्नप्पा की सफलता पर जताई खुशी, बोले- जबरदस्त प्यार को सुनकर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version