Border 2: जाट के हिट होते ही बॉर्डर 2 की शूटिंग पर निकले सनी देओल, शेयर किया ऐसा अपडेट, जिसे जान खुशी से झूम उठेंगे फैंस

Border 2: सनी देओल की अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. ये अपडेट एक्टर ने खुद फैंस के साथ शेयर की है. ये बॉर्डर की सीक्वल है, जो साल 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. उस वक्त ये फिल्म सुपरहिट हुई थी.

By Divya Keshri | April 28, 2025 10:47 AM
an image

Border 2: सनी देओल की फिल्म जाट अपने रिलीज के 18वें दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज हुई थी और इसमें रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी हैं. फिलेम ने तगड़ी शुरुआत की और उसके बाद इसके बाद कमाई में गिरावट आ गई. हालांकि कुछ दिनों से मूवी बहुत कम कमाई कर रही, लेकिन 18वें दिन फिल्म ने फिर से स्पीड पकड़ ली. रविवार की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला. इस बीच अब सनी अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग में लग गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने खुद फैंस को दी.

बॉर्डर 2 को लेकर लेटेस्ट अपडेट

सनी देओल ने बॉर्डर 2 को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है. एक्टर इन दिनों देहरादून में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडिया पोस्ट किया है, जिसमें सामने बहुत खूबसूरत सनसेट को कैप्चर किया है. इसमें एक्टर भी दिख रहे हैं और उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, बॉर्डर की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचा, वहां का जंगली मौसम और खूबसूरत सूरज ढलता देखा.” फिल्म में इस बार सनी के साथ अहान शेट्टी, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ होंगे.

‘बॉर्डर 2’ का अनुराग सिंह कर रहे निर्देशन

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और ये बॉर्डर का सीक्वल है, जो साल 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. पहला भाग भारत-पाकिस्तान युद्ध 1971 पर आधारित था और इसका निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था. बॉर्डर 2 के साथ जेपी दत्ता एक निर्माता के रूप में जुड़ हुए हैं. अनुराग ने पहले केसरी फिल्म पर काम किया था, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी. इसमें अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा ने मुख्य रोल निभाया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version