Border 2: वरुण धवण ने बॉर्डर 2 के सेट से शेयर की अनसीन तसवीर, अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आया सामने

Border 2: सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर बॉर्डर 2 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मूवी गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर दस्तक देगी. अब वरुण धवण ने फिल्म के सेट से कुछ फोटोज शेयर की. जिसने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी.

By Ashish Lata | July 6, 2025 8:15 AM
an image

Border 2: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर बॉर्डर 2 की शूटिंग इन दिनों पुणे में चल रही है. यह फिल्म साल 2026 की मोस्ट अवेटेड मूवीज में से एक है. हाल ही में टीम ने कई सेट से कई फोटोज शेयर किए थे, जिसमें उनका धांसू अवतार देखा गया था. अब वरुण धवण ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ाते हुए अहान शेट्टी के यूनिफॉर्म लुक की पहली झलक शेयर की. अनुराग सिंह की ओर से निर्देशित बॉर्डर 2 गणतंत्र दिवस 2026 में रिलीज होगी.

वरुण धवण ने बॉर्डर 2 के सेट से शेयर की तसवीर

पुणे में बॉर्डर 2 की शूटिंग फिर से शुरू होने के साथ ही देशभक्ति का जोश और बढ़ गया है. बहुप्रतीक्षित सीक्वल में मुख्य भूमिका निभा रहे वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर सेट से पर्दे के पीछे की कुछ झलकियां साझा की. एक तस्वीर में सह-कलाकार अहान शेट्टी का हाथ कीचड़ में सना हुआ था, जो सीमा पर सैनिकों के वास्तविक चित्रण का एक शानदार प्रतीक है. वरुण ने कीचड़ में सने अपने हाथ की भी ऐसी ही एक तस्वीर साझा की, जिससे फैंस कहने लगे कि फिल्म वाकई में धांसू होने वाली है.

बॉर्डर 2 के बारे में

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता की शानदार प्रोडक्शन टीम की ओर से निर्मित इस फिल्म को गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने जेपी दत्ता की जेपी फिल्म्स के साथ मिलकर प्रस्तुत किया है. सीक्वल में बॉर्डर की प्रतिष्ठित विरासत को आगे बढ़ाने का वादा किया गया है, जिसमें भारत के सैनिकों की वीरता, बलिदान और अडिग भावना का जश्न मनाया जाएगा. एक्शन, इमोशन और देशभक्ति के साथ बॉर्डर 2 देश के बहादुर दिलों को एक सिनेमाई श्रद्धांजलि होगी. हाल ही में दिलजीत दोसांझ के फिल्म से निकलने की अफवाह थी. हालांकि एक्टर ने एक BTS वीडियो शेयर किया, जिसने सभी अटकलों को खत्म कर दिया.

यह भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 15: आमिर खान की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, कमाई चौंकाने वाली

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version