Border: सालों बाद सुनील शेट्टी ने किया खुलासा, इस वजह से बॉर्डर में काम करने से किया था मना, फिर खास शख्स ने यूं मनाया

Border: साल 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. इसमें सुनील शेट्टी ने अहम किरदार निभाया था. हालांकि बहुत कम लोगों को पता होगा कि पहले ये मूवी करने से उन्होंने मना कर दिया था. इसकी पीछे की वजह एक्टर ने खुद बताया.

By Divya Keshri | May 19, 2025 11:49 AM
an image

Border: सुनील शेट्टी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म हेरा फेरा 3 को लेकर चर्चा में है, जिसमें उनके साथ परेश रावल और अक्षय कुमार है. सुनील ने अपने करियर में मोहरा, धड़कन, हेरा फेरी जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है. साल 1997 में रिलीज हुई जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर में एक्टर ने अहम किरदार निभाया था. हालांकि क्या आप जानते हैं कि एक्टर ने पहले बॉर्डर फिल्म करने से मना कर दिया था. जी हां, उन्होंने जेपी दत्ता की फिल्म गुस्से की वजह से करने से इनकार कर दिया था. इस बारे में उन्होंने खुद बताया.

बॉर्डर में काम करने से सुनील शेट्टी ने कर दिया था मना

कल्ट क्लासिक फिल्म बॉर्डर में सुनील शेट्टी ने भैरव सिंह का किरदार निभाया था. रेडियो नशा से बातचीत में एक्टर ने बताया, मैंने पहले ये रोल करने से मना कर दिया था क्योंकि मैंने सुना था कि जेपी दत्ता एक सख्त निर्देशक है और अपसेट होने पर गालियां भी दे देते थे. मुझे खुद काफी गुस्सा आता है. जब जेपी मुझसे मिलने आया तो मैंने उनसे कहा कि ‘मैं तुम्हारे पास दोबारा लौटूंगा.’ उसके बाद मैंने अपने सेक्रेटरी से कहा, ‘मैं ये नहीं कर रहा क्योंकि उसने गाली दी दो तो मैं हाथ उठा दूंगा.’

बॉर्डर करने के लिए कैसे माने सुनील शेट्टी

सुनील शेट्टी ने बताया, मुझे किसी से अपने रिश्ते खराब नहीं करना था तो मैंने सोचा इसको भूल जाते हैं. हालांकि जेपी दत्ता बहुत जिद्दी थे मुझे कास्ट करने के लिए. वह भरत शाह के पास पहुंचे जो मेरी सास को जानते थे. मेरी सास के जरिए ये फिल्म मेरे पास पहुंची. उन्होंने ये फिल्म करने के लिए मुझे मनाया. मैंने उनसे कहा कि ये मेरी शर्ते है और अगर कोई सिचुएशन होगी, तो मैं फिल्म छोड़कर चला जाऊंगा. एक्टर ने आगे कहा कि, पहले दिन से ही मैं और जेपी एक दूसरे से घुलमिल गए.

केसरी वीर कब होगी रिलीज?

सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म केसरी वीर 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है और ये एक ऐतिहासिक फिल्म है. इसमें सुनील के अलावा सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय, अरुणा ईरानी, बरखा बिष्ट नजर आने वाले हैं. शितिज श्रीवास्तव और कनु चौहान की ओर से निर्दिशत फिल्म को लेकर काफी बज है.

यह भी पढ़ें OTT Releases This Week: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, वीकेंड बिंज की कर लें तैयारी, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version