बॉर्डर में काम करने से सुनील शेट्टी ने कर दिया था मना
कल्ट क्लासिक फिल्म बॉर्डर में सुनील शेट्टी ने भैरव सिंह का किरदार निभाया था. रेडियो नशा से बातचीत में एक्टर ने बताया, मैंने पहले ये रोल करने से मना कर दिया था क्योंकि मैंने सुना था कि जेपी दत्ता एक सख्त निर्देशक है और अपसेट होने पर गालियां भी दे देते थे. मुझे खुद काफी गुस्सा आता है. जब जेपी मुझसे मिलने आया तो मैंने उनसे कहा कि ‘मैं तुम्हारे पास दोबारा लौटूंगा.’ उसके बाद मैंने अपने सेक्रेटरी से कहा, ‘मैं ये नहीं कर रहा क्योंकि उसने गाली दी दो तो मैं हाथ उठा दूंगा.’
बॉर्डर करने के लिए कैसे माने सुनील शेट्टी
सुनील शेट्टी ने बताया, मुझे किसी से अपने रिश्ते खराब नहीं करना था तो मैंने सोचा इसको भूल जाते हैं. हालांकि जेपी दत्ता बहुत जिद्दी थे मुझे कास्ट करने के लिए. वह भरत शाह के पास पहुंचे जो मेरी सास को जानते थे. मेरी सास के जरिए ये फिल्म मेरे पास पहुंची. उन्होंने ये फिल्म करने के लिए मुझे मनाया. मैंने उनसे कहा कि ये मेरी शर्ते है और अगर कोई सिचुएशन होगी, तो मैं फिल्म छोड़कर चला जाऊंगा. एक्टर ने आगे कहा कि, पहले दिन से ही मैं और जेपी एक दूसरे से घुलमिल गए.
केसरी वीर कब होगी रिलीज?
सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म केसरी वीर 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है और ये एक ऐतिहासिक फिल्म है. इसमें सुनील के अलावा सूरज पंचोली, विवेक ओबेरॉय, अरुणा ईरानी, बरखा बिष्ट नजर आने वाले हैं. शितिज श्रीवास्तव और कनु चौहान की ओर से निर्दिशत फिल्म को लेकर काफी बज है.
यह भी पढ़ें– OTT Releases This Week: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, वीकेंड बिंज की कर लें तैयारी, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज