सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) का कलेक्शन
- ओपनिंग डे कलेक्शन: 10.7 करोड़
- गुरुवार का कलेक्शन (26 जून): 6.75 करोड़
टोटल कमाई- 89.15 करोड़ रुपये
आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की फिल्म सितारे जमीन पर रिलीज के बाद से अच्छा परफॉर्म कर रही. हालांकि फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई है. अब टोटल कलेक्शन मूवी ने 89. 15 करोड़ रुपये का कर लिया है. जल्द ही आमिर की फिल्म 100 करोड़ क्लब में एंट्री मार लेगी.
कुबेर (Kuberaa) का कलेक्शन
- ओपनिंग डे कलेक्शन: 14.75 करोड़
- गुरुवार का कलेक्शन (26 जून): 3.35
टोटल कमाई- 69 करोड़ रुपये
कुबेर की कहानी ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा और फिल्म ने शुरुआती दिनों में अच्छा कलेक्शन किया. 26 तारीख को फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज हुई. फिल्म का नेट कलेक्शन अबतक 69 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.
हाउसफुल 5 (Housefull 5) का कलेक्शन
- ओपनिंग डे कलेक्शन: 24 करोड़
- पहले हफ्ते का कलेक्शन: 127.25 करोड़
- दूसरे हफ्ते का कलेक्शन: 40.85 करोड़
- गुरुवार का कलेक्शन: 0.85 करोड़
टोटल कमाई- 180.60 करोड़ रुपये
हाउसफुल 5 ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला दिया था. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख सहित 19 स्टार्स ने काम किया था. फिल्म ने तेजी से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. अब फिल्म की रफ्तारर धीमी हो गई है. जिस हिसाब से ये आगे बढ़ रही है उसको देखते हुए नहीं लग रहा कि ये 200 करोड़ का आंकड़ा टच कर पाएगी.
यह भी पढ़ें– Box Office Report: काजोल की ‘मां’ ने इस साउथ फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दी जोरदार पटखनी, ओपनिंग डे कलेक्शन में छोड़ा इतना पीछे