Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों बॉलीवुड की कई फिल्मों की टक्कर देखने को मिल रही है. एक तरफ जहां सितारे जमीन पर ने उम्मीद से ज्यादा कमाई कर डाली है. तो वहीं, काजोल की मां और अनुराग बसु की हाल ही में रिलीज हुई ‘मेट्रो इन दिनों’ की रफ्तार धीमी पड़ी है. ऐसे में आइए बताते हैं इन तीनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.
मेट्रो इन दिनों की रफ्तार धीमी
मेट्रो इन दिनों ने वीकेंड पर अच्छी कमाई की थी, लेकिन वीकडेज में इसकी रफ्तार कम हो रही है. मंगलवार को इस फिल्म ने 2.9 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका कुल कलेक्शन 22.9 करोड़ हो गया. स्टारकास्ट में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, फातिमा सना शेख और अली फजल जैसे सितारे शामिल हैं, लेकिन फिल्म को औसत रिस्पॉन्स मिल रहा है.
मां की चाल थमी
काजोल स्टारर मां ने पहले दिन 4.65 करोड़ की शुरुआत की थी. हालांकि, मंगलवार को फिल्म सिर्फ 0.92 करोड़ रुपये ही कमा सकी. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 33.22 करोड़ रुपये तक पहुंचा है. काजोल की दमदार एक्टिंग के बावजूद फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद से थोड़ा कम रहा है.
सितारे जमीन पर की कमाई में बनी रफ्तार
आमिर खान की फैमिली स्पोर्ट्स ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’ को लगातार पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. मंगलवार को फिल्म ने 1.85 करोड़ रुपये कमाए और इसके साथ ही कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 151.90 करोड़ रुपये हो गया. फिल्म अब जल्द ही 155 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है. पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 46.5 करोड़ की कमाई के बाद यह फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिक सकती है.
ऐसे में जाहिर है कि मंगलवा को भले ‘मेट्रो इन दिनों’ ने ज्यादा कमाई की, लेकिन बॉक्स ऑफिस का किंग सितारे जमीन पर ही है.
यह भी पढ़े: Ramayana से पहले इस बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी मां सीता बनी साई पल्लवी, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा – Prabhat Khabar