Box Office Report: रेड 2 के सामने नहीं टिकी साउथ की ये दो फिल्में, 4 दिन में ही निकला दम, जान लें कलेक्शन

Box Office Report: 1 मई को रिलीज हुई तीन बड़ी फिल्मों रेड 2, हिट 3 और रेट्रो ने दर्शकों का खूब ध्यान खींचा. अजय देवगन, नानी और सूर्या की स्टार पॉवर और दमदार कहानियों ने सिनेमाघरों में रौनक बढ़ाई. चार दिन बाद अब बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला कड़ा है, और सबसे आगे निकलने की होड़ तेज हो चुकी है.

By Divya Keshri | May 4, 2025 11:33 AM
an image

Box Office Report: 1 मई का दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए काफी खास रहा. बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ इंडस्ट्री की भी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. अजय देवगन की रेड 2, नानी की हिट 3 और सूर्या की रेट्रो ने सिनेमाघरों में अच्छी शुरुआत की. इन तीनों फिल्मों को लेकर पहले से ही दर्शकों में उत्साह था, जो सोशल मीडिया पर साफ देखने को मिला. हिट 3 ने सस्पेंस और थ्रिल से दर्शकों को बांधे रखा, वहीं रेड 2 की कहानी और स्टार पॉवर ने टिकट खिड़की पर अच्छी कमाई करवाई. दूसरी तरफ रेट्रो ने साउथ की ऑडियंस को खूब आकर्षित किया. अब जब इन फिल्मों को रिलीज हुए चार दिन हो चुके हैं, सवाल ये उठता है कि बॉक्स ऑफिस पर सबसे आगे कौन निकला?

रेड 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फिल्म रेड 2 ने सिनेमाघरों में आते ही जोरदार शुरुआत की है. फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख की दमदार जोड़ी नजर आ रही है. यह फिल्म 2018 में आई सुपरहिट रेड का सीक्वल है और दर्शकों को एक बार फिर से ईमानदार अफसर की कहानी से जोड़ती है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने दूसरे दिन 12 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने अब तक 18 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अपने रिलीज के पहले रविवार को फिल्म ने 0.66 करोड़ रुपये की कमाई की और कुल कमाई अबतक 49.91 करोड़ रुपये हो गई है. हालांकि चौथे दिन का फानइल आंकड़े आने के बाद इसकी कमाई बढ़ेंगी.

हिट 3 और रेट्रो में कौन निकला आगे?

नानी की फिल्म हिट 3: द थर्ड केस ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे दिन फिल्म ने 10.5 और तीसरे दिन 9.62 करोड़ और चौथे दिन अभी तक 0.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. ये अर्ली रिपोर्ट है और शाम तक अपडेट हो जाएंगे. टोटल कलेक्शन मूवी ने 41.64 करोड़ का कर लिया है. वहीं, सूर्या की रेट्रो की कमाई अब हर बीतते दिन के साथ कम होती जा रही है. पहले दिन मूवी ने 19.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन मूवी ने 7.5 करोड़, तीसरे दिन 1.34 और चौथे दिन 0.24 करोड़ रुपये की कमाई की. नेट कलेक्शन मूवी ने 34.96 करोड़ रुपये का कर लिया है.

यहां पढ़ें-  Box Office Report: रेड 2 को कड़ी टक्कर दे रही है साउथ की यह फिल्म, दोनों फिल्मों के कलेक्शन को टक्कर दे रही रेट्रो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version