Box Office Report: वर्ल्डवाइड अजय देवगन की रेड 2 फ्लॉप या हिट, जाट, सिकंदर को किया पीछे, टोटल कलेक्शन ने चौंकाया

Box Office Report: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड 2 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म दूसरे हफ्ते में भी दर्शकों को बटोरने में कामयाब रही. इसने भारत में अब तक 120 करोड़ की कमाई कर ली है. इसी के साथ कमाई के मामले में स्काई फोर्स, केसरी चैप्टर 2, जाट और सिकंदर को पीछे छोड़ दिया. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन कितना रहा.

By Ashish Lata | May 12, 2025 1:31 PM
an image

Box Office Report: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख स्टारर रेड 2, 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. यही वजह है कि दूसरे हफ्ते में आने के बाद भी एक्शन थ्रिलर जबरदस्त कमाई कर रही है. थियेटर्स में मूवी को देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं. रेड 2 में रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल, बृजेंद्र काला, यशपाल शर्मा और गोविंद नामदेव जैसे सहायक कलाकार भी हैं. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसने अब तक कितनी कमाई की और कौन सी मूवीज के रिकॉर्ड को तोड़ा.

वर्ल्डवाइड अजय देवगन की रेड 2 ने कमाए इतने करोड़

अजय देवगन की रेड 2 ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में अब तक 120 करोड़ की कमाई की है. वहीं वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन 162.75 करोड़ हो गया है. रविवार, 11 मई 2025 को फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 30.16 प्रतिशत थी. इसने स्काई फोर्स को पीछे छोड़ दिया है, जिसका वर्ल्डवाइड आंकड़ा 149 करोड़ रुपये हैं. वहीं इसने जाट के कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है. इसने 117 करोड़ कमाए. केसरी चैप्टर 2 ने भी अब तक 131.25 करोड़ कमाए हैं. विक्की कौशल की छावा 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी और भारतीय फिल्म बनी हुई है, क्योंकि इसने भारत में 601 करोड़ रुपये की कमाई की और दुनियाभर में 808 करोड़ रुपये की कमाई की. अजय देवगन अभिनीत रेड 2 ने अब भारत में अक्षय कुमार की स्काई फोर्स और सलमान खान की सिकंदर की घरेलू कमाई को पीछे छोड़ दिया है.

रेड 2 के बारे में

रेड 2 की बात करें तो, फिल्म वास्तविक जीवन के आयकर छापों से प्रेरित है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आयकर विभाग के अधिकारी खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर भ्रष्ट नेता के यहां रेड मारते हैं. इसका निर्देशन राज कुमार गुप्ता ने किया है, जिन्होंने पहले भाग का भी निर्देशन किया था. दो क्राइम थ्रिलर के अलावा, राजकुमार ने चार अन्य फिल्मों का निर्देशन किया है, जिनमें आमिर (2008), नो वन किल्ड जेसिका (2011), घनचक्कर (2013) और इंडियाज मोस्ट वांटेड (2019) शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लीप के बाद ये एक्ट्रेस बनेंगी नई पूकी, अभीरा के जाते ही अरमान की लाइफ में आएगी नई लेडी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version