Box Office Report Card: 2025 की ये फिल्में हुई ब्लॉकबस्टर, तो बिग बजट के होने बाद भी इन मूवीज पर लगा फ्लॉप का लेबल

Box Office Report Card: 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म विक्की कौशल स्टारर छावा है. इसने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी. वहीं स्काई फोर्स और द डिप्लोमैट जैसी फिल्में फ्लॉप भी हुई. आइये जानते हैं इस साल का फर्स्ट पार्ट हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए फ्लॉप रहा या हिट.

By Ashish Lata | July 20, 2025 10:16 AM
an image

Box Office Report Card: साल 2025 का फर्स्ट हाफ खत्म हो चुका है और इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री में कई बिग बजट फिल्में रिलीज हुई, जिसने तगड़ी कमाई कर कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए. वहीं कुछ ऐसी फिल्मों ने भी दस्तक दी, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बज तो काफी था, लेकिन यह क्रिटिक्स और दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और फ्लॉप हो गई. लिस्ट में सलमान खान की सिकंदर से लेकर द डिप्लोमैट और स्काई फोर्स शामिल है.

ये हैं साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म विक्की कौशल स्टारर “छावा” है, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 557 करोड़ रुपये की कमाई की. साल की दूसरी सफलता सनी देओल स्टारर ‘जाट’ के रूप में मिली, जिसने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 86 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने हिट नंबर तो बनाए, लेकिन हाई बजट के कारण, बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई.

साल 2025 में रिलीज हुई कौन सी फिल्में हिट और फ्लॉप हुई

फिल्म का नामबजटबॉक्स ऑफिस कलेक्शनफ्लॉप/हिट
छावा140 करोड़547.4 करोड़ब्लॉकबस्टर
सिकंदर200 107.35फ्लॉप
रेड 2
120
158हिट
केसरी चैप्टर 2
150
85.2फ्लॉप
जाट100
84.32
औसत
हाउसफुल 5
240
165.4औसत
भूल चूक माफ
60
66.6 हिट
मेरे हसबैंड की बीवी60
9.65
फ्लॉप
द भूतनी
50 

6.2
फ्लॉप
ग्राउंड जीरो50 6.75फ्लॉप
इमरजेंसी
60
16.9 फ्लॉप
स्काई फोर्स140109.8औसत
द डिप्लोमैट
50
32.8फ्लॉप

सेमी हिट और फ्लॉप हुई ये फिल्में

इसके अलावा अक्षय कुमार स्टारर ‘केसरी 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 91 करोड़ रुपये की कमाई की और सेमी-हिट का खिताब हासिल किया. वहीं अजय देवगन ने रेड 2 के साथ एक क्लीन हिट दी, क्योंकि फिल्म ने 165 करोड़ रुपये की कमाई की. 200 करोड़ के बजट में बनी सिकंदर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और ये फ्लॉप हुई.

हाउसफुल 5 बनी सेमी हिट

फिर थियेटर्स में अक्षय कुमार की कॉमिक फिल्म हाउसफुल 5 आई, हाई बजट मूवी होने के कारण इसने औसत का तमगा हासिल किया. 170 करोड़ रुपये से थोड़ी कम की लाइफटाइम कमाई के साथ, हाउसफुल 5 बॉक्स-ऑफिस पर औसत कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी.

इन फिल्मों पर लगा फ्लॉप का लेबल

इस बीच, स्काई फोर्स, डिप्लोमैट, मां, इमरजेंसी, देवा, मेरे हसबैंड की बीवी, क्रेजी, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, सिकंदर, ग्राउंड जीरो और द भूतनी जैसी फिल्में निराशाजनक कलेक्शन के बीच फ्लॉप साबित हुई. कईयों की कहानी को तो दर्शकों ने पसंद किया, लेकिन वर्ड ऑफ माउथ अच्छी नहीं मिलने की वजह से यह पिट गई.

बिग बजट फिल्मो की हालत हुई टाइट

साल 2025 में सबसे बड़ा झटका सिकंदर, केसरी चैप्टर 2 और हाउसफुल 5 जैसी फिल्मों को लगा है, क्योंकि इसको मेकर्स ने हाई बजट में बनाया और दमदार स्टारकास्ट जोड़े, लेकिन जबरदस्त पब्लिसिटी के बावजूद दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींजने में ये नाकमयाब रही. फिल्में चली जरूर, लेकिन अपना बजट निकालने में नाकमयाब हुई. वहीं राजकुमार राव की भूल चूक माफ कम बजट में बनी थी और यह बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई.

क्यों फ्लॉप हुईं बड़ी फिल्में?

  • कमजोर स्क्रिप्ट और दोहरावदार कहानी
  • ओवरहाइप्ड प्रमोशन, लेकिन कंटेंट में दम नहीं
  • दर्शकों की बदलती पसंद, जिसमें कुछ नया कंटेंट

2025 की रिपोर्ट कार्ड ने यह साफ कर दिया है कि सिर्फ पैसा बहाने से फिल्म नहीं चलती. दर्शक अब स्मार्ट हैं, वो अच्छी कहानी, दमदार परफॉर्मेंस और रियल फीलिंग्स से ही जुड़ेंगे.

यह भी पढ़ें- Kiara Advani Sidharth Malhotra Baby: मम्मी-पापा बने सिद्धार्थ-कियारा, जानें बेबी गर्ल हुई या बॉय

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version