गुड बैड अग्ली ने चौथे दिन इतनी कमाई की
गुड बैड अग्ली ने सिनेमाघरों में ओपनिंग डे पर सफल शुरुआत की और काफी अच्छा प्रदर्शन अभी तक कर रही है. फिल्म में अजीत ने रेड ड्रैगन नामक एक गैंगस्टर की रोल निभाई थी. फिल्म में अजीत के अलावा प्रभु, प्रसन्ना, अर्जुन दास, सुनील, राहुल देव ने अहम किरदार निभाया है. सैक्निल्क के मुताबिक फिल्म ने चौथे दिन 20.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लेगी. अगर ऐसा होता है तो ये फिल्म साल 2025 में ये उपलब्धि हासिल करने वाली तीसरी तमिल फिल्म बन जाएगी.
जानें डे वाइज कलेक्शन
- Good Bad Ugly Box Office Collection Day 1- 29.25 करोड़ रुपये
- Good Bad Ugly Box Office Collection Day 1- 15 करोड़ रुपये
- Good Bad Ugly Box Office Collection Day 1- 19.75 करोड़ रुपये
- Good Bad Ugly Box Office Collection Day 1- 20.50 करोड़ रुपये
Good Bad Ugly Total Collection- 84.50 करोड़ रुपये
गुड बैड अग्ली दे रही जाट को कड़ी टक्कर
सनी देओल की जाट का क्रेज दर्शकों पर खूब दिख रहा है. सोशल मीडिया पर फैंस फिल्म के छोटे-छोटे क्लिप्स शेयर कर रहे हैं. फिल्म ने पहले दिन कोई शनदार कमाई नहीं की, लेकिन फिर भी इसकी चर्चा हर जगह हो रही है. मूवी को चार दिन हो गए रिलीज हुए और इसने गुड अग्ली बैड से अभी तक आधे की कमाई की है. गुड बैड अग्ली ने चार दिन में 80 करोड़ की कमाई की, जबकि जाट ने चार दिन में 40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.