Box Office Report: जाट और सिकंदर की बादशाहत पर खतरा बनी ‘गुड बैड अग्ली’, कलेक्शन ने मचाया हड़कंप

Box Office Report: फिल्म 10 अप्रैल को अजित कुमार की एक्शन फिल्म गुड बैड अग्ली और सनी देओल की फिल्म जाट ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. दोनों फिल्मो में से किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारी, आपको बताते हैं. साथ ही सिकंदर का हाल भी आपके बताते हैं.

By Divya Keshri | April 12, 2025 11:02 AM
an image

Box Office Report: 10 अप्रैल को टिकट खिड़की पर दो बड़ी फिल्मों का क्लैश देखने को मिला. एक तरफ सनी देओल की जाट रिलीज हुई, तो दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार की फिल्म गुड बैड अग्ली भी थिएटर्स में रिलीज हुई. दोनों फिल्मों को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट देखा गया. जाट ने जहां ओपनिंग डे पर 9 करोड़ रुपये से शुरुआत की, तो अजीत कुमार की फिल्म ने पहले ही दिल तगड़ी कमाई कर ली. जबकि सलमान खान की फिल्म सिकंदर का अब क्रेज खत्म हो चुका है और इसकी कमाई लाखों में सिमट गई है. चलिए आपको बताते हैं तीनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.

दूसरे दिन ही जाट की कमाई में दिखी गिरावट

इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म जाट ने दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये की कमाई फिल्म ने की. अबतक दो दिनों में मूवी ने 16.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित, जाट में सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकारों ने काम किया है.

जानें गुड बैड अग्ली का कलेक्शन

अजित कुमार की तमिल फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ भी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने ओपनिंग डे पर सनी देओल की फिल्म जाट से कई ज्यादा कमाई की. पहले दिन फिल्म की झोली में करीब 29.25 करोड़ रुपये आए. जबकि सैकनिल्क के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म ने 13.50 करोड़ रुपये बटोरे. अबतक दो दिन में फिल्म में 42.75 करोड़ रुपया का कलेक्शन कर लिया है.

सिकंदर का कैसा है बॉक्स ऑफिस पर अब हाल ?

30 मार्च तो सलमान खान, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर ने थिएटर्स में दस्तक दी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर तो 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, लेकिन धीरे-धीरे इसकी कमाई में भारी गिरावट देखी गई. सैकनिल्क के अनुसार, 13वें दिन मूवी ने सिर्फ 0.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मूवी की टोटल कमाई 108.15 करोड़ रुपये हुई है.

  • सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला हफ्ता- 90.25 करोड़ रुपये
  • सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा हफ्ता- 17.55 करोड़ रुपये

यहां पढ़ें- Box Office Report: 13वें दिन सिकंदर हिट हुई या फ्लॉप, सलमान खान की फिल्म ने अबतक कितने करोड़ का किया कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version