दूसरे दिन ही जाट की कमाई में दिखी गिरावट
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म जाट ने दूसरे दिन 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. पहले दिन 9.5 करोड़ रुपये की कमाई फिल्म ने की. अबतक दो दिनों में मूवी ने 16.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित, जाट में सैयामी खेर, विनीत कुमार सिंह, राम्या कृष्णन और रेजिना कैसेंड्रा जैसे कलाकारों ने काम किया है.
जानें गुड बैड अग्ली का कलेक्शन
अजित कुमार की तमिल फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ भी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म ने ओपनिंग डे पर सनी देओल की फिल्म जाट से कई ज्यादा कमाई की. पहले दिन फिल्म की झोली में करीब 29.25 करोड़ रुपये आए. जबकि सैकनिल्क के अनुसार, दूसरे दिन फिल्म ने 13.50 करोड़ रुपये बटोरे. अबतक दो दिन में फिल्म में 42.75 करोड़ रुपया का कलेक्शन कर लिया है.
सिकंदर का कैसा है बॉक्स ऑफिस पर अब हाल ?
30 मार्च तो सलमान खान, रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म सिकंदर ने थिएटर्स में दस्तक दी. फिल्म ने ओपनिंग डे पर तो 26 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, लेकिन धीरे-धीरे इसकी कमाई में भारी गिरावट देखी गई. सैकनिल्क के अनुसार, 13वें दिन मूवी ने सिर्फ 0.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मूवी की टोटल कमाई 108.15 करोड़ रुपये हुई है.
- सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला हफ्ता- 90.25 करोड़ रुपये
- सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा हफ्ता- 17.55 करोड़ रुपये
यहां पढ़ें- Box Office Report: 13वें दिन सिकंदर हिट हुई या फ्लॉप, सलमान खान की फिल्म ने अबतक कितने करोड़ का किया कलेक्शन