Box Office Report: ‘जाट’ ने पहले ही दिन रिलीज हुई इस फिल्म को पछाड़ा, बाकी की कसर ‘केसरी चैप्टर 2’ ने पूरी कर दी

Box Office Report: इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ग्राउंड जीरो ने पहले दिन कितनी कमाई की, इसका आंकड़ा सामने आ चुका है. फिल्म को जाट और केसरी चैप्टर 2 ने कड़ी टक्कर दी. गाउंड जीरो के कलेक्शन के बारे में आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | April 26, 2025 8:16 AM
an image

Box Office Report: इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ग्राउंड जीरो ने 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी. फिल्म में इमरान ने वास्तविक जीवन के बीएसएफ कमांडेंट नरेंद्र नाथ धर दुबे का रोल प्ले किया हैं. टाइगर 3 के बाद इमरान ने इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की है, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से मिला-जुला रिएक्शन मिला. फिल्म को रिलीज हुए 1 दिन हो चुके हैं और इसने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की, आपको बताते हैं.

गाउंड जीरो का पहले दिन का कलेक्शन

इमरान हाशमी की फिल्म को सनी देओल की जाट से कड़ी टक्कर मिली. जाट ने अपने ओपनिंग डे पर करीब 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन गाउंड जीरो ने पहले ही दिन बहुत कम कमाई की. उम्मीद है कि वीकेंड पर मूवी की कमाई में सुधार देखने को मिलेगा. Sacnilk के मुताबिक, पहले दिन मूवी ने महज 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. फिल्म में साईं ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी भी नजर आए हैं और ये फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की ओर से निर्मित है.

गाउंड जीरो को इन दो फिल्मों ने दी कड़ी टक्कर

गाउंड जीरो को जाट के साथ-साथ अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 से कड़ा मुकाबला मिल रहा है. अक्षय की मूवी ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था और अबतक मूवी ने 50.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि जाट ने अबतक 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

फिल्म के डायरेक्टर ने कही ये बात

फिल्म के डायरेक्टर तेजस विजय देओस्कर ने कश्मीर के बारामुला में गाउंड जीरो की शूटिंग को लेकर इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, “हमने अपनी फिल्म का आखिरी हिस्सा कश्मीर के बारामुला में शूट किया. वहां पहले कभी किसी फिल्म की शूटिंग नहीं हुई थी. स्थानीय लोगों ने भी हमें यही बताया कि बारामुला में यह पहली बार है जब किसी फिल्म की शूटिंग हुई है. बारामुला बॉर्डर के काफी करीब है और पहले यह इलाका अस्थिर माना जाता था. लेकिन जब हम वहां पहुंचे तो वो जगह बिल्कुल अलग दिख रही थी जैसे इसे किसी ने छू नहीं था. वहां का माहौल 70 और 80 के दशक के पुराने कश्मीर जैसा महसूस हुआ.”

यहां पढ़ें-  Jaat Box Office Collection Day 16: सनी देओल की ‘जाट’ बनी सुपरहिट या हो गई स्लो? 16वें दिन की कमाई ने खोला राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version