गाउंड जीरो का पहले दिन का कलेक्शन
इमरान हाशमी की फिल्म को सनी देओल की जाट से कड़ी टक्कर मिली. जाट ने अपने ओपनिंग डे पर करीब 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, लेकिन गाउंड जीरो ने पहले ही दिन बहुत कम कमाई की. उम्मीद है कि वीकेंड पर मूवी की कमाई में सुधार देखने को मिलेगा. Sacnilk के मुताबिक, पहले दिन मूवी ने महज 1 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. फिल्म में साईं ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी भी नजर आए हैं और ये फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की ओर से निर्मित है.
गाउंड जीरो को इन दो फिल्मों ने दी कड़ी टक्कर
गाउंड जीरो को जाट के साथ-साथ अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 से कड़ा मुकाबला मिल रहा है. अक्षय की मूवी ने पहले दिन 7.75 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था और अबतक मूवी ने 50.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जबकि जाट ने अबतक 80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
फिल्म के डायरेक्टर ने कही ये बात
फिल्म के डायरेक्टर तेजस विजय देओस्कर ने कश्मीर के बारामुला में गाउंड जीरो की शूटिंग को लेकर इंडिया टुडे से बात करते हुए कहा, “हमने अपनी फिल्म का आखिरी हिस्सा कश्मीर के बारामुला में शूट किया. वहां पहले कभी किसी फिल्म की शूटिंग नहीं हुई थी. स्थानीय लोगों ने भी हमें यही बताया कि बारामुला में यह पहली बार है जब किसी फिल्म की शूटिंग हुई है. बारामुला बॉर्डर के काफी करीब है और पहले यह इलाका अस्थिर माना जाता था. लेकिन जब हम वहां पहुंचे तो वो जगह बिल्कुल अलग दिख रही थी जैसे इसे किसी ने छू नहीं था. वहां का माहौल 70 और 80 के दशक के पुराने कश्मीर जैसा महसूस हुआ.”
यहां पढ़ें- Jaat Box Office Collection Day 16: सनी देओल की ‘जाट’ बनी सुपरहिट या हो गई स्लो? 16वें दिन की कमाई ने खोला राज