Box Office Report: ‘हाउसफुल 5’ ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर कोहराम, साउथ की इस मूवी को दी करारी शिकस्त, जानें कमाई

Box Office Report: हाउसफुल 5 और ठग लाइफ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए एक हफ्ते से ज्यादा हो गया है. दोनों फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर कौन अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, इसके बारे में आपको बताते हैं. हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार है और ठग लाइफ में कमल हासन हैं.

By Divya Keshri | June 13, 2025 12:58 PM
an image

Box Office Report: अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 और साउथ के मेगास्टार कमल हासन की एक्शन ड्रामा ठग लाइफ के बीच सिनेमाघरों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. मर्डर मिस्ट्री और कॉमेडी से भरपूर फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिखाया था. फिल्म में दो क्लाइमेक्स है और ये इसकी यूएसपी है. साथ ही एक बड़ी स्टारकास्ट फिल्म में है, जिसमें रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, सोनम बाजवा, संजय दत्त का नाम शामिल हैं. दूसरी तरफ ठग लाइफ कमाई के मामले में हाउसफुल 5 से पीछे है. दोनों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट आपको बताते हैं.

हाउसफुल 5 ने इतने करोड़ बटोर लिए

हाउसफुल 5 ने कलेक्शन के मामले में ठग लाइफ से आगे निकलते हुए बेहतर प्रदर्शन किया है. ठग लाइफ की हालत खराब है. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 8वें दिन मूवी ने 0.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये नंबर्स अभी और बढ़ेंगे. टोटल कमाई मूवी ने 127.74 करोड़ रुपये का कर लिया है. वीकेंड पर कहा जा रहा है कि फिल्म की कमाई और अधिक बढ़ जाएगी.

  • Housefull 5 Collection Day 1- 24 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 2- 31 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 3- 32 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 4- 13 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 5- 2.08 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 6- 8.5 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 7- 1.04 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Collection Day 8- 0.45 करोड़ रुपये

कुल कमाई- 127.74 करोड़

ठग लाइफ है हाउसफुल 5 से पीछे

  • Thug Life Day 1- 15.5 करोड़ रुपये
  • Thug Life Day 2- 7.15 करोड़ रुपये
  • Thug Life Day 3- 7.75 करोड़ रुपये
  • Thug Life Day 4- 6.5 करोड़ रुपये
  • Thug Life Day 5- 2.3 करोड़ रुपये
  • Thug Life Day 6- 1.8 करोड़ रुपये
  • Thug Life Day 7- 1.22 करोड़ रुपये
  • Thug Life Day 8- 1.21 करोड़ रुपये
  • Thug Life Day 9- 0.06 करोड़ रुपये

ठग लाइफ की टोटल कमाई- 43.49 करोड़

यह भी पढ़ें– Sunjay Kapur Net Worth: करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड संजय कपूर थे अरबों के मालिक, जानें मौत के बाद छोड़ गए कितनी संपत्ति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version