Box Office Report: अक्षय की ‘हाउसफुल 5’ ने इस साउथ मूवी की उड़ाई धज्जियां, बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम, जानें कुल कमाई
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है. वहीं, कमल हासन की 'ठग लाइफ' को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और मूवी की कमाई घट गई. बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का ताजा हाल क्या है, आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | June 14, 2025 11:34 AM
Box Office Report: अक्षय कुमार की कॉमेडी मर्डर मिस्ट्री फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इस समय टिकट खिड़की पर धूम मचा रही है. ‘हाउसफुल 5’ के साथ कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ भी सिनमाघरों में रिलीज हुई थी. ‘ठग लाइफ’ को दर्शकों से उतना अच्छा रिस्पांस नहीं मिला, लेकिन ‘हाउसफुल 5’ की कहानी दर्शकों को भा गई. फिल्म में डबल क्लाइमेक्स और मल्टीस्टार कास्ट है, जो इसे खास बनाता है. मूवी की स्टारकास्ट भी काफी तगड़ी है, जिसमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, संजय दत्त जैसे स्टार्स हैं. चलिए आपको दोनों के कलेक्शन के बारे में जानकारी देते हैं.
हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस हाल
हाउसफुल 5 ने ओपनिंग डे पर तगड़ी कमाई की और उसके बाद भी मूवी ने ये स्पीड बरकरार रखी. हालांकि फिल्म की कमाई में बीच में गिरावट देखी गई. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 9वें दिन अभी तक मूवी ने 0.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो कि शाम तक बढ़ जाएंगे. कुल कमाई अक्षय कुमार की मूवी ने 133.77 करोड़ की कर ली है. रविवार को फिल्म की कमाई और ज्यादा बढ़ेगी.
Housefull 5 Collection Day 1- 24 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 2- 31 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 3- 32 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 4- 13 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 5- 2.08 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 6- 8.5 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 7- 1.04 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 8- 6.07 करोड़ रुपये
Housefull 5 Collection Day 9- 0.45 करोड़ रुपये
कुल कमाई- 133.77 करोड़
ठग लाइफ की कमाई में आई गिरावट
कमल हासन की एक्शन ड्रामा ‘ठग लाइफ’ की कमाई हर दिन घट रही है. हाउसफुल 5 की तुलना में मूवी का बुरा हाल है. फिल्म की कमाई अब करोड़ों से गिरकर लाखों में गिर गई है. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, 10वें दिन मूवी ने 0.05 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म ने अभी तक कुल कमाई 44.79 करोड़ रुपये का ही किया है. हाउसफुल 5 से ठग लाइफ काफी पीछे चल रही है.