Box Office Report: कंगुवा हिट हुई या फ्लॉप, जानें द साबरमती रिपोर्ट ने अबतक कितना किया कलेक्शन
Box Office Report: फिल्म कंगुवा की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. रिलीज के दूसरे वीक में फिल्म का क्रेज दर्शकों में कम होता दिख रहा है. जबकि फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई कर ली, इसका आंकड़ा सामने आ गया है.
By Divya Keshri | November 22, 2024 8:25 AM
Box Office Report: साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक सूर्या की मूवी कंगुवा थी. फिल्म हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने दमदार ओपनिंग की, लेकिन धीरे-धीरे इसका क्रेज दर्शकों में खत्म हो गया. जबकि फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को रिलीज हुए एक वीक पूरा हो गया है. फिल्म 15 नवंबर को बड़े स्क्रीन पर रिलीज हुई थी. दोनों मूवीज ने अबतक कितना बिजनेस किया, यहां आंकड़े जान लीजिए.
जानें कंगुवा की कमाई के बारे में
कंगुवा का पहला हफ्ता बेहद निराशाजनक रहा. फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब इसका क्रेज दर्शकों में बहुत ज्यादा था. हालांकि कुछ दिन बाद बाद ही फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली. सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने आठ दिन में 2 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.