Box Office Report: एल 2: एम्पुरान- छावा की कमाई घटी, सिकंदर भी नहीं दिखा पाया दम, बॉक्स ऑफिस की जंग में किसने मारी बाजी?
Box Office Report: इन दिनों सिनेमाघरों में इस साल की तीन सबसे बड़ी फिल्में 'सिकंदर''छावा' और 'एल 2: एम्पुरान' चल रही है. तीनों फिल्मों को लेकर बहुत ज्यादा क्रेज सोशल मीडिया पर देखने को मिला. तीनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट क्या है, आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | April 5, 2025 7:52 AM
Box Office Report: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की चमक अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ती नजर आ रही है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म को रिलीज हुए 50 दिन हो गए है और अब दर्शकों की दिलचस्पी भी घटती जा रही है. इसके अलावा, थिएटरों में सलमान खान की ‘सिकंदर’ की एंट्री ने भी छावा की रफ्तार पर ब्रेक लगाया है. सिकंदर से जैसी कमाई की उम्मीद की जा रही थी, वैसा जादू टिकट काउंटर पर नहीं चल पाया. सिकंदर बहुत धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर आगे बढ़ रहा. दूसरी तरफ साउथ सुपरस्टार मोहनलाल की ‘एल 2 एम्पुरान’ भी इन दिनों सिनेमाघरों में लगी हुई है. आइए एक नजर डालते हैं इन फिल्मों के मौजूदा बॉक्स ऑफिस हालात पर.
एल 2 एम्पुरान का बॉक्स ऑफिस पर क्या है हाल
पृथ्वीराज सुकुमारन और मोहनलाल स्टाररर एल2 एम्पुरान ने सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मलयालम फिल्म बन गई. फिल्म को रिलीज हुए 9 दिन हो गए है और इसने अबतक 91.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. सैकनिल्क के अनुसार, 9वें दिन मूवी ने 3 करोड़ की कमाई की है.
एल2 एम्पुरान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1- 21 करोड़ रुपये