Box Office Report: ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ को पछाड़ गई ये एनिमेटेड फिल्म, 100 करोड़ क्लब में एंट्री की तैयारी

Box Office Report: सिनेमाघरों में इन दिनों फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ छाई हुई है. ये एक एनिमेटेड मूवी और दर्शकों को ये काफी पसंद आ रही है. मूवी तेजी से बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है. इसने बॉलीवुड की दो बड़ी फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर जोरदार पटखनी दी है.

By Divya Keshri | August 5, 2025 9:03 AM
an image

Box Office Report: अश्विन कुमार की फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाई हुई है और दर्शकों को अपनी ओर खींच रही है. मूवी को पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है, जिसके बाद ये भारत की सबसे बड़ी एनिमेटेड मूवी बन गई है. महावतार नरसिम्हा ने अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 को भी बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर दी. इन दोनों बॉलीवुड फिल्मों से ये अच्छा परफॉर्म कर रही है. चलिए आपको तीनों मूवीज का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कॉर्ड बताते हैं.

महावतार नरसिम्हा ने 12वें दिन कितनी कमाई की

Mahavatar Narsimha Collection Day 1: 1.75 करोड़ रूपये
Mahavatar Narsimha Collection Day 2: 4.6 करोड़ रूपये
Mahavatar Narsimha Collection Day 3: 9.5 करोड़ रूपये
Mahavatar Narsimha Collection Day 4: 6 करोड़ रूपये
Mahavatar Narsimha Collection Day 5: 7.7 करोड़ रूपये
Mahavatar Narsimha Collection Day 6: 7.7 करोड़ रूपये
Mahavatar Narsimha Collection Day 7: 7.5 करोड़ रूपये
Mahavatar Narsimha Collection Day 8: 7.7 करोड़ रूपये
Mahavatar Narsimha Collection Day 9: 15.4 करोड़ रूपये
Mahavatar Narsimha Collection Day 10: 23.4 करोड़ रूपये
Mahavatar Narsimha Collection Day 11: 8.25 करोड़ रूपये
Mahavatar Narsimha Collection Day 12: 0.04 करोड़ रूपये

Total Collection: 99.54 करोड़ रुपये

धड़क 2 का हाल बेहाल

सैकनिल्क के अनुसार, 5वें दिन फिल्म धड़क 2 ने 0.01 करोड़ रुपये की कमाई की है और इसके बाद नेट कलेक्शन 12.81 करोड़ रुपये हो गया है. मूवी ने ओपनिंग डे पर 3.5 करोड़, शनिवार को 3.75 करोड़, रविवार को 4.15 करोड़, सोमवार को 1.4 करोड़ रुपये और मंगलवार को अभी तक 0.01 (शाम तक अपडेट होंगे फाइनल नंबर्स) की कमाई की है.

सन ऑफ सरदार 2 की कुल कमाई

  • Son of Sardaar 2 Day 1- 7.25 करोड़
  • Son of Sardaar 2Day 2- 7.5 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Day 3- 9.64 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Day 4- 2.5 करोड़
  • Son of Sardaar 2 Day 5- 0.01 करोड़

Total Collection- 27.26 करोड़

यह भी पढ़ें– OTT Releases This Week: घर बैठे मिलेगा मस्ती का मजा, ओटीटी पर इस हफ्ते रिलीज हो रही ये धमाकेदार फिल्में और शो

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version