Box Office Report: ‘छावा’ की दहाड़ के आगे म्याऊ निकली ‘द डिप्लोमैट’, जानें कितना रहा कलेक्शन

Box Office Report: सिनेमाघरों में विक्की कौशल की 'छावा' और जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' लगी हुई है. जहां रिलीज के 1 महीने बाद भी 'छावा' रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है. तो वहीं, 'द डिप्लोमैट' की हालत काफी नाजुक नजर आ रही है.

By Sheetal Choubey | March 21, 2025 7:07 AM
an image

Box Office Report: 14 फरवरी और 14 मार्च को दो फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक दी. पहली विक्की कौशल की ‘छावा’ तो दूसरी जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ है. इसमें से रिलीज के 1 महीने बाद छावा लगातार नोट छाप रही है. तो वहीं, टिकट खिड़की पर ‘द डिप्लोमैट’ है. 50 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने बस 18.55 करोड़ रुपये ही कमाए हैं. ऐसे में आइए इन दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर एक नजर डालते हैं.

छावा ने स्त्री 2-पुष्पा 2 को दी मात

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘छावा’ को रिलीज हुए अब 35 दिन हो गए हैं. रिलीज के 35वें दिन फिल्म ने .35 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद संभाजी महाराज की वीर गाथा पर आधारित इस फिल्म की कुल कमाई अब 572.95 करोड़ रुपये हो गई है.यह ऐतिहासिक ड्रामा अबतक कई बड़ी फिल्मों के रिकार्ड्स को चकनाचूर भी कर चुकी है, जिसमें स्त्री 2 और पुष्पा 2 जैसे ब्लॉकबस्टर फिल्मों का नाम शामिल है.

  • छावा के 35वें दिन का कलेक्शन- 2.35 करोड़
  • स्त्री 2 के 35वें दिन का कलेक्शन- 2 करोड़
  • पुष्पा 2 के 35वें दिन का कलेक्शन- 1.65 करोड़

यह भी पढ़े: L2 Empuraan Trailer: सलमान खान की ‘सिकंदर को धुल चटाने आ रहे मोहनलाल, धांसू ट्रेलर से फैंस को मिली ईदी

द डिप्लोमैट का बजट निकालना भी मुश्किल

जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ ने सातवें दिन सिर्फ 8 लाख रुपये ही कमाए हैं. 4 करोड़ रुपये से अपना खाता खोलने वाली इस फिल्म की कमाई लाखों में सिमटकर रह गई है. वहीं, इसके कुल कमाई की बात की करें तो अब तक फिल्म ने 18.55 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. अगर फिल्म इसी धीमी रफ्तार से चली तो इसका बजट निकालना भी मुश्किल हो जायेगा. फिल्म की कहानी जॉन के किरदार जेपी सिंह के एक भारतीय महिला (सादिया खातिब) को पाकिस्तान से बचा कर वापस लाने के इर्द-गिर्द घूमती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version