Box Office Report: साल 2025 में दमदार फिल्मों की लाइन लगी हुई है. इनमें विक्की कौशल की ‘छावा’, मोहनलाल स्टारर ‘एल2-एमपुरान’ और हाल ही में आई सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ शामिल हैं. लेकिन इनमें से जहां सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होते नजर आ रही है तो वहीं, 51वें दिन बाद भी ‘छावा’ का जलवा बरकरार है. वहीं, मोहनलाल की ‘एल2-एमपुरान’ भी 9वें दिन कई फिल्मों के रिकार्ड्स को तहस-नहस कर रही है. ऐसे में किस फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है, आइए आपको डिटेल में बताते हैं.
कितनी है छावा के 51वें दिन की कमाई?
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ को निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने अपनी कमान में 130 करोड़ बजट पर तैयार किया है. 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म को आए अब 51 दिन हो गए हैं. संभाजी महाराज की गौरव गाथा पर आधारित इस फिल्म ने 7 हफ्तों में कुल 609.87 करोड़ की कमाई की है. वहीं, 50वें दिन फिल्म ने 55 लाख और 51वें दिन 10:35 बजे तक छावा ने 90 लाख रुपये का कलेक्शन कर लिया है, जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 611.32 करोड़ हो चुकी है. हालांकि, शाम तक फिल्म के आकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
छावा ने इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों की बजाई बैंड
छावा ने 51वें दिन 90 लाख रुपए की कमाई कर कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं. जो कि कुछ इस तरह हैं:
- शाहरुख की जवान ने 51वें दिन 5 लाख कमाए थे.
- वहीं, पठान की कमाई 51वें दिन 25 लाख रही.
- रणबीर कपूर स्टारर एनिमल ने 51वें दिन 13 लाख की कमाई की.
- स्त्री 2 ने डे 51 को 5 लाख का कलेक्शन किया.
- अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2’ ने 51वें दिन सिर्फ 18 लाख कमाए थे.
- कल्कि 2898 एडी ने 51वें दिन 6 लाख रुपये कमाए थे.
‘एल2-एमपुरान’ का डे 9 वर्ल्ड वाइड कलेक्शन
मोहनलाल स्टारर ‘एल2-एमपुरान’ ने दुनिया भर में 9 दिनों के अंदर 241.65 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. इस तरह फिल्म ने की बड़ी फिल्मों के रिकार्ड्स भी चकनाचूर कर दिए हैं. इनमें ‘केजीएफ’, ‘कल्कि 2898 एडी’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्में शामिल हैं. दरअसल, प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 11 दिन में 212.4 करोड़ रुपए कमा कर 200 का आंकड़ा पार किया था. तो वहीं, दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’ ने भी 11 दिन 212.5 करोड़ की कमाई कर 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई. जबकि, ‘केजीएफ’ चैप्टर 1 ने लाइफटाइम 238 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
सिकंदर का 7 दिन में निकला दम
- Sikandar Box Ofice Collection Day 1: 26 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 2: 29 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 3: 19.5 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 4: 9.75 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 5: 6 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 6: 3.75 करोड़
- Sikandar Box Ofice Collection Day 7: 1.53 करोड़
Sikandar Total Collection: 95.28 करोड़
यह भी पढ़े: War 2: ऋतिक रोशन ने साउथ के सुपरस्टार Jr NTR के साथ काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वह बहुत ही अमेजिंग…