Box Office Report: जून में कई धमाकेदार फिल्मों की एंट्री हुई, जिसे दर्शकों से मिला जुला रिस्पांस मिला. पहली राजकुमार राव की एक्शन-थ्रिलर ‘मालिक’, जिसमें पहली बार एक्टर गैंगस्टर के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं, दूसरी और तीसरी अहान पांडे-अनीत की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ और सोनाक्षी सिन्हा की सुपरनैचुरल-थ्रिलर ‘निकिता रॉय’. अब इन तीनों फिल्मों में से कौनसी बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है और किसकी हालत पंचर हो गई, आइए आपको रिपोर्ट के मुताबिक विस्तार से बताते हैं.
सैयारा का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर डेब्यू फिल्म पर दर्शक भर-भरकर प्यार लुटा रहे हैं. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित यह म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा का क्रेज जहां सोशल मीडिया पर बढ़-चढ़कर देखने को मिल रहा है. तो वहीं, सिनेमाघरों में भी इस 60 करोड़ी फिल्म ने दमदार प्रदर्शन किया. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सैयारा ने शनिवार को फिल्म ने 24.5 करोड़ का कारोबार किया और यह आंकड़ा ओपनिंग डे (21 करोड़) के मुकाबले अधिक है. इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 48.09 करोड़ पहुंच गया है.
मालिक की हालत टाइट
राजकुमार राव को गैंगस्टर लुक में एक्शन करते देखने के लिए जहां फैंस की एक्ससाइटमेंट सातवें आसमान पर थी. तो वहीं, फिल्म के रिलीज होते ही इसकी चमक फीकी पड़ गई. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, मालिक ने शनिवार को महज 0.06 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद इसका अबतक का कारोबार 22.78 करोड़ का हुआ है.
निकिता रॉय ने बटोरे चिल्लर
सोनाक्षी सिन्हा की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ने ओपनिंग (0.22 करोड़) में ही चिल्लर बटोरे थे. वहीं, sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को फिल्म ने 0.24 करोड़ की कमाई की, जो की उम्मीद के मुताबिक बेहद कम है और साफ है कि यह रिलीज होते ही डिजास्टर साबित हो चुकी है.
कौन बना राजा और किसकी हालत पस्त?
Sacnilk की रिपोर्ट से जाहिर है कि अहान पांडे बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे हैं और बाकी की फिल्मों को पटखनी दे चुके हैं. वहीं, मालिक और निकिता रॉय फ्लॉप होने की कगार पर पहुंच चुके हैं.
यह भी पढ़े: Saiyaara: मधुर भंडारकर ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, बोले- एक गेमचेंजर फिल्म…