Box Office Report: छावा का रिकार्ड तोड़ आगे निकली ‘सिकंदर’, तो मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ ने पांचवें दिन बटोरी खूब ईदी
Box Office Report: सलमान खान की 'सिकंदर' ने पहले दिन छावा का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तो वहीं, मोहनलाल की 'एल2: एम्पुरान' ने पांचवें दिन धाकड़ कलेक्शन कर अपना बजट निकाल लिया है.
By Sheetal Choubey | April 1, 2025 6:08 PM
Box Office Report: मार्च 2025 के आखिरी हफ्ते में दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. पहली 27 मार्च के दिन सुपरस्टार मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ और दूसरी 30 मार्च को ईद से एक दिन पहले सलमान खान की मोस्ट अवेटेड ‘सिकंदर’. मोहनलाल ने जहां पहले दिन शानदार ओपनिंग से मलयालम इंडस्ट्री में इतिहास रच दिया. तो वहीं, सिकंदर ने आते ही ‘छावा’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब ‘एल2: एम्पुरान’ को टिकट काउंटर पर लगे 5 दिन पुरे हो गए हैं और ‘सिकंदर’ को 2 दिन. ऐसे में किस मूवी का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल है, आइए आपको बताते हैं.
सिकंदर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘सिकंदर’ 30 मार्च को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी एआर मुरुगदॉस की निर्देशित इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 26 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. तो वहीं, दूसरे दिन इसकी कमाई 29 करोड़ रुपये रही, जिसके बाद अबतक टोटल कलेक्शन 55 करोड़ रुपये हो चुका है. हालांकि, इन आकड़ों में शाम तक बदलाव आ सकते हैं.
सिकंदर ने तोड़ा छावा का रिकॉर्ड
सिकंदर के मेकर्स ने पिछले दिन एक पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म का वर्ल्डवाइड फर्स्ट डे कलेक्शन शेयर किया था, जिसके मुताबिक सिकंदर ने पहले दिन 54.72 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है और इस तरह फिल्म ने छावा को मात दिया है. मालूम हो कि विक्की कौशल की छावा ने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था, जो सिकंदर की कमाई से 5 करोड़ कम है.
एल2: एम्पुरान पांचवें दिन की कमाई
सुपरस्टार मोहनलाल स्टारर ‘एल2: एम्पुरान’ ने सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 180 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ की दमदार ओपनिंग की थी. वहीं, दूसरे और तीसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई और फिल्म ने 11.1 करोड़ और 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया. हालांकि, चौथे दिन फिल्म की कमाई में फिर से इजाफा देखें को मिला और एल2: एम्पुरान ने 13.65 करोड़ कमाए.
एल2: एम्पुरान वर्ल्डवाइड कलेक्शन
पृथ्वीराज सुकुमारन की निर्देशित ‘एल2: एम्पुरान’ के पांचवें दिन के शुरूआती आकड़ों के मुताबिक, 11 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद इसकी टोटल कमाई 70 करोड़ रुपये हो चुकी है. हालांकि, यह आंकड़े फाइनल नहीं हैं. एल2 एम्पुरान ने वर्ल्डवाइड 4 दिनों 174.00 करोड़ रुपये कमाए हैं और घरेलू कमाई का डेटा 185 करोड़ तक पहुंच गया है. ऐसे में अब पांचवें दिन की वर्ल्डवाइड कमाई कुछ ही वक्त में सामने आ जाएगी, जिसके बाद इन आकड़ों में बदलाव हो सकते हैं.