Box Office Report: करोड़ों में तुमबाड एक्टर की ‘क्रेजी’, तो सिर्फ इतने लाख में सिमटी ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ की कमाई
Box Office Report: बॉलीवुड की दो कम बजट पर तैयार हुईं 'क्रेजी' और 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' के बीच तकरार देखने को मिल रही है. अब तक फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं. ऐसे में आइए बताते हैं तीसरे दिन का कलेक्शन.
By Sheetal Choubey | March 3, 2025 9:07 AM
Box Office Report: थिएटर्स में बॉलीवुड की दो एक्सपेरिमेंटल सिनेमा के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल रही है. इनमें ‘तुम्बाड’ एक्टर सोहम शाह की ‘क्रेजी’ और रीमा कागती की ओर से निर्देशित ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ शामिल है. यह दोनों फिल्में 28 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी हैं. हालांकि, इन फिल्मों के आगे अब भी विक्की कौशल की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘छावा’ का दबदबा बना हुआ है, जो अबतक दंगल, बाहुबली और एनिमल जैसी कई बड़ी फिल्मों की रिकार्ड्स को चकनाचूर कर चुकी है. ऐसे में अब ‘क्रेजी’ और ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ के तीसरे दिन क्या हाल हैं, आइए जानते हैं.
कितना रहा क्रेजी का डे 3 कलेक्शन?
तुमबाड के री-रिलीज से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने वाले एक्टर सोहम शाह अपनी अगली सस्पेंस-थ्रिलर ‘क्रेजी’ के साथ थिएटर्स में धमाल मचा रहे हैं. गिरीश कोहली की निर्देशित इस फिल्म ने तीसरे दिन 1.23 करोड़ रुपये ही कमाई की है, जिसके बाद फिल्म ने अबतक कुल कमाई 3.58 करोड़ रुपये कर ली है. फिल्म में सोहम शाह एक पिता के किरदार में हैं. इनके अलावा शिल्पा शुक्ला, निमिषा सजायन और टीनू आनंद जैसे कई कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.
आदर्श गौरव स्टारर फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ ने तीसरे दिन सिर्फ 58 लाख रुपये का कलेक्शन किया है, जिसके बाद फिल्म की अबतक की कुल कमाई 1.77 करोड़ रुपये हुई है. इस तरह यह फिल्म क्रेजी से 1.81 करोड़ रुपए पीछे है. फिल्म की कहानी निर्माता नासिर शेख की है, जो सच्ची घटना पर आधारित है. फिल्म में आदर्श गौरव ने नासिर शेख का किरदार निभाया है. उनके अलावा इस फिल्म में विनीत कुमार सिंह भी हैं, जिनके अभिनय को दर्शकों ने काफी सराहाया है.
कम बजट पर बनी दोनों फिल्में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ही फिल्में कम बजट में तैयार की हैं. एक तरफ जहां, सोहम शाह की ‘क्रेजी’ 20 करोड़ रुपये के बजट पर बनी है. वहीं, दूसरी ओर फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ का बजट 20 करोड़ रुपये के आसपास बताया गया है. हालांकि, जिस तरह यह फिल्में कमाई कर रही हैं, उससे मालूम पड़ता है कि ये फिल्में बजट इतनी कमाई निकाल लेंगी.