Box Office Report: ब्लॉकबस्टर या फुस्स, ‘सैयारा’ ने सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दी पटखनी, जानें पहले दिन की कमाई
Box Office Report: सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय और फिल्म ‘सैयारा’ एक ही दिन थिएटर्स में रिलीज हुई. जहां सैयारा ने दर्शकों को इम्प्रेस किया, तो दूसरी तरफ निकिता रॉय का पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल देखने को मिला. आइए दोनों के कलेक्शन में आपको बताते हैं.
By Divya Keshri | July 19, 2025 7:41 AM
Box Office Report: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म निकिता रॉय और मोहित सूरी की ओर से निर्देशित फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को मिला. एक तरह जहां सोनाक्षी की फिल्म ने पहले दिन धीमी शुरुआत की, तो दूसरी तरफ सैयारा ने दमदार ओपनिंग की. नये कलाकारों से सजी फिल्म सैयारा ने दर्शकों को काफी इम्प्रेस किया. आइए आपको बताते हैं बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों का हाल.
फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका
अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ रुपये की कमाई की. मोहित सूरी की ओर से निर्देशित फिल्म ने सिनेमाघरों में दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस फिल्म ने मोहित सूरी की ओर से निर्देशित मर्डर 2 (6.95 करोड़ रुपये), आशिकी 2 (6.10 करोड़ रुपये) और हाफ गर्लफ्रेंड (10.30 करोड़ रुपये), एक विलेन (16 करोड़ रुपये) के फर्स्ट डे की ओपनिंग कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया.
फिल्म ‘निकिता रॉय’ का हाल बेहाल
सोनाक्षी सिन्हा की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘निकिता रॉय’ का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही हाल बेहाल दिखा. इस सुपरनैचुरल थ्रिलर में सोनाक्षी के साथ अर्जुन रामपाल, परेश रावल भी नजर आए. कुश सिन्हा की ओर से निर्देशित फिल्म ने ओपनिंग डे पर खराब शुरुआत की. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 0.23 करोड़ रुपये की कमाई की. मूवी की रिलीज को लेकर कोई खास चर्चा सोशल मीडिया पर देखने को नहीं मिली थी.फिल्म का कलेक्शन देखकर लगता है कि वह ज्यादा दिन बॉक्स ऑफिस पर नहीं टिकेगी.