Box Office Report: सनम तेरी कसम या मेरे हसबैंड की बीवी, बॉक्स ऑफिस पर कौन हुआ हिट? यहां जानें कलेक्शन
Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर 'सनम तेरी कसम'और 'मेरे हसबैंड की बीवी' में से किस ने बाजी मारी, यहां जानिए. सनम तेरी कसम 7 फरवरी को रिलीज हुई थी, जबकि अर्जुन कपूर की फिल्म 21 फरवरी को रिलीज हुई थी.
By Divya Keshri | February 23, 2025 8:28 AM
Box Office Report: 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ उस वक्त तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी. हालांकि धीरे-धीरे मूवी ने बीते कुछ सालों में दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली. अब हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म कल्ट क्लासिक के लिस्ट में आ गई है. दोबारा रिलीज होने पर जो प्यार मूवी को मिला, शायद ही किसी ने इसकी उम्मीद की थी. फिल्म के दोबारा रिलीज होने की वजह से इससे नये पीढ़ी के दर्शक भी जुड़ पाए. ये एक ट्रेजेडी लव स्टोरी है, जिसे देखकर आपकी आंखों में भी आंसू आ जाएंगे. फिल्म ने रिलीज के 16वें दिन कितनी कमाई की, आपको बताते हैं. दूसरी तरफ 21 फरवरी को मेरे हसबैंड की बीवी सिनमेाघरों में रिलीज हुई, जिसका प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास नहीं है.
जानें सनम तेरी कसम ने री-रिलीज में अब तक कितना कलेक्शन किया
राधिका राव और विनय सप्रू की ओर से निर्देशित ‘सनम तेरी कसम’ अपने री-रिलीज के तीसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर चल रही है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने 4 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. इस फिल्म के साथ हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार और जुनैद खान- खुशी कपूर की लवयापा भी रिलीज हुई थी. हालांकि दोनों को सनम तेरी कसम ने पीछे छोड़ दिया और बॉक्स ऑफिस पर छा गई. अब मूवी विक्की कौशल के साथ कंपीटीशन कर रही है.