Box Office Report: सलमान खान की फिल्म फ्लॉप हुई या हिट, 15वें दिन कमाए महज इतने रुपये, जानें अबतक का कलेक्शन
Box Office Report: सलमान खान की सिकंदर तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फुस्स हो गई. फिल्म का ऐसा हाल हुआ, जिसके बारे में मेकर्स ने सोचा नहीं होगा. सलमान संग रश्मिका मंदाना ने पहली बार साथ में काम किया. फिल्म का 15वें दिन का कलेक्शन यहां जानें.
By Divya Keshri | April 13, 2025 12:46 PM
Box Office Report: सुपरस्टार सलमान खान ने सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर वापसी किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की, लेकिन धीरे-धीरे इसकी कमाई घटती गई. ईद के वीकेंड पर रिलीज हुई सिकंदर की कहानी दर्शकों को लुभा नहीं पाई. फिल्म का हर बीतते दिन के साथ बॉक्स ऑफिस पर हाल बेहाल हो गया. सनी देओल की फिल्म जाट के रिलीज होने के बाद तो सिकंदर की कमाई बेहद कम हो गई है. रविवार को कितनी कमाई हुई, ये आपको बताते हैं.
सिकंदर ने 14वें दिन की मामूली कमाई
सिकंदर एक बड़े बजट की फिल्म है, जिसमें सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी ने अहम काम किया हैं. फिल्म का निर्देशन एआर मुरुगादॉस ने किया है. मेकर्स ने फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन किया, लेकिन इसका फायदा देखने को नहीं मिला. 100 करोड़ कमाते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हांफने लगी. 14वें दिन का कलेक्शन जानकर दर्शक अपना सिर पकड़ लेंगे. sacnilk के मुताबिक, 14वें दिन मूवी ने सिर्फ 4 लाख रुपये का कलेक्शन किया. अबतक टोटल कमाई फिल्म ने 108.49 करोड़ रुपये का किया है. ऐसा लग रहा है कि फिल्म 150 करोड़ तक भी नहीं पहुंच पाएगी.