Box Office Report: सिकंदर की चमक हुई फीकी, करोड़ों की दौड़ में पिछड़ा, जानें 17वें दिन की कमाई
Box Office Report: सलमान खान की फिल्म सिकंदर की हालत बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब है. फिल्म ने 17वें दिन मामूली कमाई की है, जिसे जानकर फैंस अपना सिर पकड़ लेंगे. मूवी 150 करोड़ रुपये का आंकड़ा नहीं छू पाएगी, ऐसा लगता है.
By Divya Keshri | April 15, 2025 2:32 PM
Box Office Report: सलमान खान की फिल्म सिकंदर की गति बॉक्स ऑफिस पर बेहद कम हो गई है. सलमान का स्टार पावर फिल्म के कोई काम नहीं आया. इस एक्शन ड्रामा मूवी को रिलीज हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो चुका है, लेकिन इसके कलेक्शन में कोई सुधार नहीं आया है. फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का अंकड़ा तो पार कर लिया है, लेकिन अब इसकी कमाई करोड़ों में नहीं बल्कि लाखों में सिमट गई है. फिल्म की हालत हर गुजरते दिन के साथ खराब होती जा रही है. सनी देओल की फिल्म जाट के रिलीज होने के बाद को सिकंदर की हवा पूरी तरह से निकल गई है. आइए आपको फिल्म का 17वें दिन की कमाई के बारे में बताते हैं.
सिकंदर की कमाई जान लगेगा झटका
सिकंदर को सनी की फिल्म जाट कड़ी टक्कर दे रहा है. रिलीज के दो हफ्ते होने के बाद भी फिल्म की स्थिति सुधरी नहीं है. sacnilk के मुताबिक, 17वें दिन फिल्म ने महज 4 लाख रुपये कमाए है. फिल्म ने बहुत कम कमाई की है और ये चौंकाने वाला है. हालांकि शाम तक इसके फाइनल आंकड़े आएंगे. ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म कमाई करना बंद कर देगी. जिस तरह से रेंग-रेंग कर मूवी कमाई कर रही है, उसे देखकर ऐसा लग रहा कि फिल्म अपना बजट का लागत भी नहीं निकाल पाएगी. टोटल कमाई मूवी ने 109.43 करोड़ रुपये की कर ली है.