Box Office Report: 21वें दिन ढलने लगा ‘सिकंदर’ का जलवा, बॉक्स ऑफिस पर हिली नींव, जानिए टोटल कलेक्शन
Box Office Report: सिकंदर 30 मार्च को ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये कमाए और अब उसकी कमाई लाखों में आ गई है. 21वें दिन की कमाई जानकर फैंस को झटका लगेगा. कुछ दिन में सलमान की फिल्म का गेम ओवर हो जाएगा.
By Divya Keshri | April 20, 2025 2:27 PM
Box Office Report: 30 मार्च को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने रिलीज के दो दिन तो तगड़ी कमाई की, लेकिन उसके बाद फिल्म की कमाई हर गुजरते दिन के साथ घटती गई. एआर मुरुगादॉस की ओर से निर्देशित एक्शन-ड्रामा फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना ने मुख्य किरदार निभाया हैं. सलमान का एक्शन अवतार फैंस को पसंद नहीं आया और कहानी से दर्शक जुड़ नहीं पाए. इसका असर सीधा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ा. फिल्म को सनी देओल की जाट ने भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया. अब 21वें दिन का कलेक्शन का आंकड़ा सामने आया है.
21वें दिन का कलेक्शन हैरान कर देगा आपको
फिल्म सिकंदर ने अपने रिलीज के अगले 20 दिनों में भारी गिरावट देखी. हालांकि उम्मीद जताई जा रही थी कि गुड फ्राइडे की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिलेगा, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 21वें दिन 9 लाख रुपये कमाए. फिल्म का कुल कलेक्शन अब 110.04 करोड़ रुपये हो गया है. ऐसा लगता है कि मूवी 120 करोड़ रुपये तक भी नहीं पहुंच पाएगी. ये जिस हिसाब से कमाई कर रही है, ऐसा लग रहा कुछ दिन में ही फिल्म जितना कमा रही है, उतना भी नहीं कमा पाएगी.