Box Office Report: बाजीराव या रूह बाबा, कमाई के मामले में किसने ने दी किसे मात, जानें 7वें दिन का कलेक्शन

Box Office Report: 1 नवंबर को दो बड़ी बजट पर बनी फिल्मों ने सिनेमाघरों में एंट्री मारी. इसमें सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 शामिल है. अब फिल्म को रिलीज हुए पूरे 7 दिन हो गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं 7वें दिन का कलेक्शन.

By Sheetal Choubey | November 8, 2024 11:52 AM
an image

Box Office Report: दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दो बड़ी फिल्मों का धमाका हुआ. एक तरफ जहां दर्शकों के लिए यह खुशखबरी है. तो वहीं, दूसरी तरफ मेकर्स के लिए एक चुनौती वाली बात भी है क्योंकि अब फिल्म के हिट या फ्लॉप होने की डोर ऑडियंस के हाथ में है.1 नवंबर को अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स ‘सिंघम अगेन’ और कार्तिक आर्यन की हॉरर-कॉमेडी ‘भूल भुलैया 3’ ने एक ही दिन थिएटर्स में एंट्री ली. अब दोनों फिल्मों को रिलीज हुए पूरे 7 दिन पूरे हो गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि किस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अपना कब्जा जमाया और किसे मिली मात.

‘सिंघम अगेन’ ने किया इतना कारोबार

अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ने ओपनिंग डे पर 43.5 करोड़ रुपये का शानदार बॉक्सऑफिस कलेक्शन किया. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़, तीसरे दिन 37 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़ और पांचवें दिन 14 करोड़ की कमाई की. इसके बाद छठे दिन फिल्म ने 10.25 करोड़ और सांतवें दिन 8.75 का कारोबार किया. इस तरह से फिल्म ने अब तक कुल 173 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.

भूल भुलैया 3 का बॉक्सऑफिस कलेक्शन

कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ ने पहले दिन 35.5 करोड़ रुपए का धमाकेदार कलेक्शन कर बॉक्सऑफिस पर मंजुलिका का खौफ बना दिया है. वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 37 करोड़, तीसरे दिन 33.5 करोड़, चौथे दिन 18 करोड़ और पांचवें दिन 13.5 करोड़ का कारोबार किया. जबकि, छठे दिन फिल्म ने 10.50 करोड़ और सातवें दिन 9.50 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है. ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन 158.25 करोड़ रूपए हुआ है.

Also Read: Bhool Bhulaiyaa OTT: थिएटर्स में कार्तिक की ‘भूल भुलैया 3’, तो ओटीटी पर अक्षय की फिल्म मचा रही है धमाल, यहां हुई स्ट्रीम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version