Box Office Report: सिंघम अगेन-भूल भुलैया 3 ने 30वें दिन भी की तगड़ी कमाई, जानें साबरमती रिपोर्ट- अमरण का टोटल कलेक्शन
Box Office Report: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के अलावा इन दिनों सिनेमाघरों में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ और फिल्म 'अमरण' चल रही है. इन चारों मूवीज ने अब तक कितनी कमाई कर ली, यहां जानिए.
By Divya Keshri | December 1, 2024 8:40 AM
Box Office Report: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाई हुई है. रोहित शेट्टी के मूवी सिंघम अगेन और अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3, 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. दूसरी तरफ इन दिनों सिनेमाघरों में शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी की फिल्म ‘अमरण’ और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ भी चल रही है. सैकनिल्क के अनुसार, इन चारों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आपको बताते हैं.
सिंघम अगेन का वीक वाइज कलेक्शन
पहला हफ्ता- 173 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता- 47.5 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता- 15.65 करोड़ रुपये
चौथा हफ्ता- 6.45 करोड़ रुपये
29वां दिन- 1.5 करोड़ रुपये
30वां दिन- 1.05 करोड़ रुपये
सिंघम अगेन ने टोटल कमाई अभी तक 245.15 करोड़ रुपये की है.