Box Office Report: कार्तिक आर्यन के आगे नहीं टिक पाई अजय देवगन की सिंघम अगेन, 29वें दिन का कलेक्शन आया सामने

Box Office Report: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन की कमाई में गिरावट देखी गई थी. हालांकि रिलीज के 29वें दिन फिल्म की कमाई में ग्रोथ देखी गई. दोनों के कलेक्शन के बारे में जानिए.

By Divya Keshri | November 30, 2024 10:54 AM
an image

Box Office Report: 1 नवंबर 2024 पर रिलीज हुई दो फिल्में सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 अभी तक सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है. फिल्म को रिलीज हुए चार हफ्ता हो चुका है. कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी ने दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ खूब डराया भी. जबकि अजय देवगन की फिल्म ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. ओपनिंग डे पर भूल भुलैया 3 ने 35.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. जबकि सिंघम अगेन ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. 29वें दिन का कलेक्शन आपको बताते हैं.

सिंघम अगेन के 29वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

रोहित शेट्टी की सिंघम अगेन ने भारत में 244.10 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 29वें दिन 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. मूवी में अजय देवगन एक पुलिस ऑफिस के रोल में दिखे हैं, जबकि अर्जुन कपूर विलेन बने हैं, जिसका नाम डेंजर लंका रहता है.

  • सिंघम अगेन का पहले वीक का कलेक्शन- 173 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन का दूसरे वीक का कलेक्शन- 47.5 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन का तीसरे वीक का कलेक्शन- 15.65 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन का 29वें दिन की कमाई- 1.50 करोड़ रुपये

टोटल कमाई- 244.10 करोड़ रुपये

भूल भुलैया 3 के 29वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क के अनुसार, भूल भुलैया 3 ने अपने 29वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म में रूह बाबा की भूमिका में दर्शकों को कार्तिक आर्यन ने एंटरटेन किया. जबकि मंजुलिका के रोल में विद्या बालन दिखीं. अनीस बज्मी की फिल्म ने अबतक बॉक्स ऑफिस पर 251 करोड़ रुपये की कमाई कर ली. भूल भुलैया 3 हॉरर-कॉमेडी फ़्रैंचाइज का तीसरा पार्ट है. भूल भुलैया 2 में कार्तिक थे, जबकि भूल भुलैया में अक्षय कुमार नजर आए थे.

Also Read- Box Office Report: ‘बाजीराव सिंघम’ से आगे चल रहे ‘रूह बाबा’, जानें 28वें दिन भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन का कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version