Box Office Report: सिंघम अगेन नहीं बन पाई सुपरहिट, नो-प्रॉफिट-नो-लॉस की स्थिति में अजय देवगन की फिल्म

Box Office Report: अजय देवगन की सिंघम अगेन अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए है. जहां हर दिन कॉप यूनिवर्स करोड़ों में कमाई कर रहा था. वहीं अब यह लाख में सिमट गया है. आइये जानते हैं मूवी हिट हुई या फ्लॉप.

By Ashish Lata | November 23, 2024 5:43 PM
an image

Box Office Report: अजय देवगन, करीना कपूर, रणवीर सिंह, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म सिंघम अगेन थियेटर्स में अभी भी चल रही है. धीमे ही सही, लेकिन दर्शक अभी भी रोहित शेट्टी की ओर से निर्देशित मूवी को देखने आ रहे हैं. कॉप यूनिवर्स ने वर्ल्डवाइड 358.75 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं भारत ने फिल्म ने 236.95 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

नो-प्रॉफिट-नो-लॉस की स्थिति में अजय देवगन की फिल्म

बजट की बात करें तो सिंघम अगेन को 320 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है, जिसमें प्रिंट और पब्लिसिटी पर 20 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, जिससे कुल लागत 340 करोड़ रुपये हो गई है. भूल भुलैया 3 के साथ टकराव से फिल्म के बिजनेस में थोड़ी गिरावट आई है. इस वक्त फिल्म नो-प्रॉफिट, नो-लॉस की स्थिति में है और भारत में बॉक्स ऑफिस पर सेमी-हिट का फैसला हासिल कर चुकी है. हालांकि उम्मीद थी कि आने वाले दिनों में मूवी क्लीन हिट बनेगी.

सिंघम अगेन ने कितने करोड़ की कमाई की

  • सिंघम अगेन डे 1 कलेक्शन- 43.50 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 2 कलेक्शन- 42.50 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 3 कलेक्शन- 35.75 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 4 कलेक्शन- 18 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 5 कलेक्शन- 14 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 6 कलेक्शन- 10.5 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 7 कलेक्शन- 8.75 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 8 कलेक्शन- 8 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 9 कलेक्शन- 12.25 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 10 कलेक्शन- 13.50 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 11 कलेक्शन- 4.25 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 12 कलेक्शन- 3.5 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 13 कलेक्शन- 3.5 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 14 कलेक्शन- 3 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 15 कलेक्शन- 2.75 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 16 कलेक्शन- 3.35 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 17 कलेक्शन- 4.25 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 18 कलेक्शन- 1.15 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 19 कलेक्शन- 1.5 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 20 कलेक्शन- 1.65 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 21 कलेक्शन- 1 करोड़ रुपये
  • सिंघम अगेन डे 21 कलेक्शन- 0.75 करोड़ रुपये

सिंघम अगेन की कुल कमाई- 236.90 करोड़ रुपये

Also Read- Box Office Report: मंजुलिका के डर से बाजीराव की बोलती बंद, जानें तीसरे शनिवार को कितनी हुई कमाई

Also Read- Box Office Report: सिंघम अगेन और भूल भूलैया 3 फ्लॉप हुई या हिट, जानें दो हफ्तों में फिल्म ने की कितनी कमाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version