Box Office Report: कंगुवा या द साबरमती रिपोर्ट, बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कौन रहा आगे, जानें कलेक्शन
Box Office Report: निर्देशक शिवा की कंगुवा में सूर्या और बॉबी देओल आमने-सामने दिखे हैं. फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. वहीं, कंगुवा के एक दिन बाद यानी 15 नवंबर को फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रिलीज हुई थी. पहले दिन मूवी ने कितनी कमाई की, यहां जानें.
By Divya Keshri | November 16, 2024 9:33 AM
Box Office Report: बहुप्रतीक्षित एक्शन फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में सूर्या, दिशा पटानी और बॉबी देओल अहम किरदार में नजर आए. हालांकि बॉबी खलनायक के रोल में दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल होते दिखे. सैकनिल्क के अनुसार, ओपनिंग डे पर फिल्म ने 24 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं, विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट सूर्या की कंगुवा के एक दिन बाद यानी 15 नवंबर को रिलीज हुई. दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा हाल, आपको बताते हैं.
जानें फिल्म कंगुवा का कलेक्शन
कंगुवा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पहला दिन – 24 करोड़ रुपये
कंगुवा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दूसरा दिन – 7.43 करोड़ रुपये
टोटल कमाई- 31.43 करोड़ रुपये
कितने भाषाओं में रिलीज हुई कंगुवा
सूर्या की फिल्म कंगुवा आठ भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, जिसमें हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, फ्रेंच और स्पेनिश शामिल है.
जानें फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने पहले दिन कितना किया कलेक्शन
द साबरमती रिपोर्ट का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे वन- 1.15 करोड़ रुपये
द साबरमती रिपोर्ट की कास्ट
द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी ने पत्रकार की भूमिका में दिखे है. जबकि फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने भी अहम भूमिका निभाई हैं. इसकी कहानी 27 फरवरी, 2002 की सुबह गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस में हुई घटनाओं को दर्शाती है.