Box Office Report: विक्की कौशल की ‘छावा’ 27 दिन बाद हिट हुई या फ्लॉप, होली से पहले बटोर लिए इतने करोड़

Box Office Report: विक्की कौशल की ‘छावा’ ने बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया. इस फिल्म की तारीफ दर्शक के अलावा आलोचक भी कर रहे हैं. चलिए 27वें दिन की कमाई के बारे में बताते हैं आपको.

By Divya Keshri | March 13, 2025 7:39 AM
an image

Box Office Report: लक्ष्मण उतेकर की छावा एक ऐतिहासिक फिल्म है, जो छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म में विक्की कौशल, छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के किरदार में दिखे हैं. विक्की के करियर की ये पहली फिल्म है, जिसमें वह किसी एक योद्धा राजा के रोल में दिखे हैं. फिल्म को रिलीज हुए 27 दिन हो चुके हैं. होली से पहले फिल्म ने अपनी झोली में कितने करोड़ बटोर लिए, यहां जानिए.

फिल्म छावा ने 27वें दिन कमाए इतने करोड़

फिल्म छावा ने अब तक 535.55 करोड़ की कमाई की है, जो विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है. फिल्म की सफलता ने एक्टर को बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में लाकर खड़ा कर दिया है. छावा इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी की लिस्ट में शामिल हो गई है. मैडॉक फिल्म्स की ओर से निर्मित, छावा ने सनी देओल की फिल्म गदर 2 के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया. सैकल्निक की एक रिपोर्ट के अनुसार, 27वें दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं, फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

  • छावा पहले हफ्ते की कमाई- 219.25 करोड़ रुपये
  • छावा दूसरे हफ्ते की कमाई- 180.25 करोड़ रुपये
  • छावा कलेक्शन डे 15: 13 करोड़ रुपये
  • छावा कलेक्शन डे 16: 22 करोड़ रुपये
  • छावा कलेक्शन डे 17: 24.25 करोड़ रुपये
  • छावा कलेक्शन डे 18: 7.75 करोड़ रुपये
  • छावा कलेक्शन डे 19: 5.4 करोड़ रुपये
  • छावा कलेक्शन डे 20: 6.15 करोड़ रुपये
  • छावा कलेक्शन डे 21: 5.5 करोड़ रुपये
  • छावा कलेक्शन डे 22: 8.75 करोड़ रुपये
  • छावा कलेक्शन डे 23: 16.75 करोड़ रुपये
  • छावा कलेक्शन डे 24: 10.75 करोड़ रुपये
  • छावा कलेक्शन डे 25: 6 करोड़ रुपये
  • छावा कलेक्शन डे 26: 5 करोड़ रुपये
  • छावा कलेक्शन डे 27: 4.75 करोड़ रुपये

छावा की कुल कमाई- 535.55 करोड़ रुपये

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version