Bunty Aur Babli को ऋतिक रोशन ने क्यों किया था रिजेक्ट? सालों बाद डायरेक्टर ने किया बड़ा खुलासा
Bunty Aur Babli: रानी मुखर्जी और अभिषेक बच्चन स्टारर साल 2005 की फिल्म 'बंटी और बबली' के लिए मेकर्स पहले अभिषेक बच्चन की जगह ऋतिक रोशन को कास्ट करने वाले थे. हालांकि, ऋतिक ने फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था. अब डायरेक्टर शाद अली ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि फिल्म को ठुकराने के पीछे एक्टर की असल वजह क्या थी.
By Sheetal Choubey | May 28, 2025 2:03 PM
Bunty Aur Babli: रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन की साल 2005 में आई फिल्म ‘बंटी और बबली’ ने दर्शकों के दिलों और बॉक्स ऑफिस दोनों पर कमाल कर दिया था. इस सुपरहिट फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग्स तक ने फैंस को सीटियां और तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया था. वहीं, फिल्म में अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की केमिस्ट्री को भी लोगों का खूब प्यार मिला. लेकिन बहुत कम को पता होगा कि फिल्म के लिए अभिषेक की जगह मेकर्स की पहली पसंद ऋतिक रोशन थे. हालांकि, ऋतिक ने किसी वजह से फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था, जिसपर अब सालों बाद फिल्म के डायरेक्टर ने खुलासा किया है.
डायरेक्टर शाद अली का खुलासा
बंटी और बबली के डायरेक्टर शाद अली ने बॉलीवुड हंगामा को दिए लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि अभिषेक नहीं, फिल्म के लिए पहली पसंद ऋतिक रोशन थे. यहां तक की उनके पिता राकेश रोशन को फिल्म की स्क्रिप्ट भी बहुत पसंद आई थी और वह चाहते थे कि ऋतिक यह फिल्म जरूर करें. हालांकि, छोटे शहर के रोल में सहज न होने की वजह से ऋतिक रोशन ने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था. उन्होंने कहा, ‘ऋतिक उस समय एक छोटे शहर के रोल में जाने में सहज नहीं थे. हालांकि उन्होंने सुपर 30 में शानदार काम किया था.’
डायरेक्टर ने आगे बताया कि ऋतिक रोशन का ही आइडिया था कि बंटी और बबली को फिल्म के लास्ट सीन में दोबारा से ठगी करनी चाहिए. इसे शेयर करते हुए ऋतिक ने बताया कि वह ‘सुपरमैन’ के जैसे हैं. इसलिए यदि वह अपनी रियल लाइफ में वापसी करते हैं तो यह ठीक नहीं होगा और उनके लिए ठगी की दुनिया में वापस लौटना जरूरी था.
फिल्म के गाने हुए पॉपुलर
बंटी और बबली का सबसे पॉपुलर ऐश्वर्या राय का आइटम सॉन्ग ‘कजरा रे’ था, जिसपर आज भी दर्शक खूब थिरकते हैं. गाने में बच्चन फैमिली की झलक दिखी थी, जिनमें अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन थे. मालूम हो कि ‘बंटी और बबली’ का दूसरा भाग भी रिलीज हो चुका है. सीक्वल में रानी मुखर्जी के साथ इस बार सैफ अली खान ने जोड़ी जमाई थी. इन दोनों के अलावा फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और शारवरी वाघ लीड रोल में थे.