Career Downfall: शाहरुख और ऐश्वर्या के साथ काम कर चुके ये एक्टर, करियर गिरते ही बने टॉयलेट क्लीनर

Career Downfall: एक दौर था जब मिर्जा अब्बास अली फिल्मी परदे पर बड़े सितारों के साथ नजर आते थे. उन्होंने शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय और ममूटी जैसे दिग्गजों के साथ फिल्मों में काम किया. लेकिन फिल्मी दुनिया की चकाचौंध ज्यादा वक्त तक उनके साथ नहीं रही. काम मिलना बंद हुआ, पहचान खो गई और जिंदगी की गाड़ी चलाने के लिए उन्हें ऐसे काम करने पड़े जिनके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. हालात इतने बिगड़े कि उन्हें विदेश में जाकर टॉयलेट साफ करने तक का काम करना पड़ा.

By Samiksha Singh | April 8, 2025 9:46 AM
an image

Career Downfall: फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाना जितना मुश्किल है, उतना ही मुश्किल है उस नाम को बरकरार रखना. कई कलाकार होते हैं जो बड़े सितारों के साथ काम करते हैं, लेकिन वक्त और हालात उन्हें ऐसी जगह पहुंचा देते हैं, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होती. ऐसा ही कुछ हुआ एक एक्टर के साथ, जिसने शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की और फिर गुमनामी और मजबूरी की ऐसी जिंदगी जीनी पड़ी, जहां उन्हें शौचालय साफ करने तक का काम करना पड़ा. तो आइए, जानते हैं उस एक्टर की कहानी, जिसने सितारों के साथ काम कर के भी किस्मत से जंग हारी.

थोड़ी सी शोहरत के बाद आई तगड़ी गिरावट

अब्बास ने करियर की शुरुआत में जो सफलता देखी, वो ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई. शुरुआती हिट फिल्मों के बाद उनकी फिल्में धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने लगीं और इंडस्ट्री से ऑफर आना बंद हो गया. एक इंटरव्यू में अब्बास ने खुद बताया था कि हालात इतने खराब हो गए थे कि वो अपना किराया तक नहीं भर पा रहे थे, जिस वजह से मजबूरी में उन्हें भारत छोड़कर न्यूजीलैंड जाना पड़ा. वहां उन्होंने गुजारे के लिए टैक्सी चलाने, टॉयलेट साफ करने और मैकेनिक जैसे छोटे-मोटे काम किए. ‘हे राम’ जैसी फिल्म में शाहरुख खान और कमल हासन के साथ काम कर चुके अब्बास का यूं अचानक गुमनामी में चले जाना किसी के लिए भी चौंकाने वाला था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘सफलता आपको विनम्र बनानी चाहिए’ लेकिन उनके मुताबिक वो शोहरत के दौरान कुछ ऐसे फैसले लेते गए जो उन्हें धीरे-धीरे नीचे ले गए.

करियर की दमदार शरुवात

मिर्जा अब्बास अली ने 1996 में तमिल फिल्म ‘काधल देशम’ से अपने फिल्मी करियर की शानदार शुरुआत की. यह रोमांटिक फिल्म हिट रही और पहली ही फिल्म से उन्हें खूब पहचान और तारीफ मिली. इसके बाद उन्होंने ‘प्रिया ओ प्रिया’, ‘राजहंसा’, ‘राजा’ और ‘पदयप्पा’ जैसी कई साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा सराहना 2000 में आई मल्टी-स्टारर फिल्म ‘कंडुकोंडेन कंडुकोंडेन’ से मिली, जिसमें उन्होंने ऐश्वर्या राय, ममूटी, अजीत कुमार और तब्बू जैसे बड़े सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की. उनकी शुरुआत उम्मीदों से भरी थी और ऐसा लग रहा था कि वो इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलेंगे.

यह भी पढ़े: JAAT 2: सनी देओल ने ‘जाट’ की रिलीज से 2 दिन पहले सीक्वल पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अगर पिक्चर चलेगी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version