Chandra Barot Death: ‘डॉन’ फिल्म के डायरेक्टर चंद्रा बारोट का निधन, 86 की उम्र में इस बीमारी से गई जान

Chandra Barot Death: अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म डॉन के डायरेक्टर चंद्रा बारोट का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. सात साल से वह फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे थे.

By Shreya Sharma | July 20, 2025 1:39 PM
an image

Chandra Barot Death: बॉलीवुड की मशहूर 1978 की फिल्म डॉन के निर्देशक चंद्रा बारोट का 86 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका निधन रविवार यानी 20 जुलाई को हुआ, जिससे फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल गई. उनकी पत्नी दीपा बारोट ने बताया कि वे पिछले 7 सालों से पल्मोनरी फाइब्रोसिस नाम की एक गंभीर फेफड़ों की बीमारी से लड़ रहे थे. मुंबई के गुरुनानक हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था और पहले जसलोक हॉस्पिटल में भी उन्हें भर्ती कराया गया था. 

चंद्रा बारोट का जन्म तंजानिया में हुआ था और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बैंक में नौकरी से की थी. लेकिन उनका दिल फिल्मों की ओर चला गया, जिसके बाद वे भारत आकर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ गए. यहां उन्हें दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का साथ मिला और उन्होंने बतौर सह-निर्देशक कई मशहूर फिल्मों में काम किया, जिनमें पूरब और पश्चिम, शोर, यादगार और रोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्में शामिल हैं. 

उनका सबसे बड़ा योगदान फिल्म डॉन (1978) रही, जिसमें अमिताभ बच्चन ने डबल रोल निभाया था. इस फिल्म की स्क्रिप्ट सलिम-जावेद ने लिखी थी, जिसे पहले कई बड़े सितारों ने ठुकरा दिया था. लेकिन चंद्रा बारोट ने निर्माता नरिमन ईरानी की मदद के लिए इस फिल्म को बनाने का फैसला किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. इसने न सिर्फ अमिताभ बच्चन को नई ऊंचाई दी, बल्कि बारोट को भी एक सफल निर्देशक के रूप में स्थापित कर दिया.

डॉन के बाद उन्होंने आश्रिता (1989) और प्यार भरा दिल (1991) जैसी फिल्में बनाई, लेकिन उनके कुछ प्रोजेक्ट अधूरे रह गए या रिलीज नहीं हो सके. साल 2006 में डॉन को एक नए रूप में शाहरुख खान के साथ फिर से बनाया गया, जो चंद्रा बारोट को एक तरह की श्रद्धांजलि थी. इसके बाद इसका प्रीक्वल भी आया और अब रणवीर सिंह और कृति सेनन के साथ फरहान अख्तर डॉन 3 बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इन 5 गानों से रितेश पांडे ने जीता फैंस का दिल, पहले गाने को मिले थे रिकॉर्ड तोड़ व्यूज, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: जान से मारने की धमकी पर अक्षरा सिंह ने रितेश पांडे के खिलाफ किया था FIR, खेसारी से भी हुआ था विवाद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version